मथुरा: रेलवे कंट्रोल रूम ने मुंबई से दिल्ली की ओर जा रही गोल्डन टेंपल ट्रेन में कश्मीरी आतंकी होने की सूचना दी. इस सूचना से हड़कंप मच गया. आतंकी होने की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने चलती ट्रेन में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. मथुरा जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने ट्रेन की सघन चेकिंग की. एक-एक यात्री की तलाशी ली गई और सामान की जांच की गई. हालांकि कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. वहीं, पुलिस ने इस मामले को सतर्कता से लेते हुए चलती ट्रेन में चेकिंग अभियान शुरू किया.
बुधवार को मुंबई से दिल्ली की ओर जा रही गोल्डन टेंपल ट्रेन में आतंकी होने की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई. सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी हरकत में आ गए. चलती ट्रेन में चेकिंग की गई. मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह 11:57 बजे ट्रेन पहुंची. करीब 5 मिनट तक चेकिंग की गई. ट्रेन को 12:04 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इसके बाद पुलिस ने चलती ट्रेन में दोबारा चेकिंग शुरू की. ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई फिलहाल अभी तक ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर सतर्क हो गईं हैं. जीआरपी और आरपीएफ के आला अधिकारी इस मामले को लेकर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
गोल्डन टेंपल ट्रेन में आतंकी होने की सूचना से हड़कंप - मथुरा की ताजी न्यूज
गोल्डन टेंपल ट्रेन में आतंकी होने की सूचना से हड़कंप मच गया है. ट्रेन में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
Etv Bharat