बांदाः जिले में 27 सितंबर की शाम एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिलने के मामले का बांदा पुलिस (Banda Police) ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में पति, 2 सौतेले बेटों व भतीजे को आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. शिनाख्त में पता चला है कि महिला मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले की रहने वाली थी. पुलिस के मुताबिक पहले गला दबाकर महिला की घर में हत्या की गई. फिर उसके शव को कुल्हाड़ी से काटकर मध्य प्रदेश (MP) और उत्तर प्रदेश (UP) के बॉर्डर पर फेंक दिया गया था. बताया जा रहा है कि महिला पर सौतेला बेटा गलत नीयत रखता था, इसका महिला विरोध करती थी और पुलिस से शिकायत करने की धमकी देती थी. इसी के चलते यह वारदात अंजाम दी गई.
बता दें कि 27 सितंबर की शाम मटौंध तथा क्षेत्र के चमरहा मोड़ पर एक महिला का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. महिला के धड़ से कुछ दूर ही उसका सिर बरामद हुआ था. वहीं महिला के हाथ की उंगलियां कटी हुई थी. हत्यारों ने पहचान छुपाने के लिए चेहरा बिगाड़ दिया था. आंखें फोड़ दी थीं.
पुलिस के मुताबिक महिला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के पहरा गांव की रहने वाली थी. उसकी हत्या पति रामकुमार, 2 सौतेले बेटों सूरज और छोटू व भतीजे उदयभान ने की थी. पहले महिला की घर में ही गला दबाकर हत्या की गई इसके बाद कार से बांदा और मध्यप्रदेश की सीमा पर कुल्हाड़ी से काटकर फेंक दिया गया. सिर अलग फेंका गया और धड़ अलग. चेहरा भी बिगाड़ दिया गया.