आगराः ताजनगरी में तैनात एक राज्य कर अधिकारी के हनी ट्रैप का शिकार होने का मामला सामने आया है. एक युवती ने फेसबुक पर खुद काे अंडर कवर आईएएस बताकर राज्य कर अधिकारी से दोस्ती कर ली. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. युवती और अधिकारी ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. पीड़ित अधिकारी का आरोप है कि युवती फिर उससे रुपये लेने लगी. कुछ दिन बाद वह उसके घर से चली गई. तब अधिकारी को धोखाधड़ी का पता चला. पीड़ित अधिकारी का आरोप है कि युवती पूर्व में भी कई अधिकारियों को इसी तरह अपने जाल में फंसा चुकी है. राज्य कर अधिकारी की शिकायत पर डीसीपी सिटी के निर्देश पर जगदीशपुरा थाना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि मूलत: मैनपुरी निवासी राज्य कर अधिकारी की जयपुर हाउस स्थित कार्यालय में तैनाती है. राज्य कर अधिकारी जगदीशपुरा क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर युवती से मित्रता हुई. युवती ने कहा था कि वह सुल्तानपुर की रहने वाली है. उसने खुद को अविवाहित और अंडर कवर आईएएस अधिकारी बताया. कहा था कि मेरी तैनाती किस विभाग में है यह बताऊंगी नहीं. इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी.
राज्य कर अधिकारी ने बताया कि एक दिन युवती को मुलाकात के लिए जिस स्थान पर बुलाया गया वहां नहीं पहुंची. उसने मुझे दूसरी जगह बुलाया. मुलाकात के बाद दोनों शादी करने को राजी हो गए. शादी के लिए 71 हजार रुपये की खरीददारी भी की. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. कुछ दिन उसके साथ रहने के बाद वह सुल्तानपुर चली गई. वहां से किसी न किसी बहाने से रुपये की मांग करने लगी. लगातार उसे रुपये देते रहे फिर पता चला कि वह पहले से विवाहित है. लखनऊ के एक व्यक्ति से उसने शादी की थी जिससे न्यायालय में तलाक का मामला चल रहा है.
शादी के प्रपत्र देने से किया मना
राज्य कर अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उसके पति से मुलाकात की. उसने शादी से संबंधित प्रपत्र देने से मना कर दिया. अधिकारी ने छानबीन की तो पता चला कि युवती खुद को मजिस्ट्रेट बताकर लोगों से मिलती है. उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसा रुपये वसूलती है. राज्य कर अधिकारी का आरोप है कि युवती ने एक पुलिस अधिकारी को भी प्रेम जाल में फंसा लिया था. खुद को हाथरस में तैनात बताया था. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलने पर राज्य कर अधिकारी परेशान हो गए. युवती के शिकार बनाए गए लोगों की लिस्ट लंबी हो सकती है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढे़ंः शादी का झांसा देकर भागवता प्रवक्ता से महिला ने ठगे लाखों रुपये, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती