दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अल सल्वाडोर के राजनयिकों की सुरक्षा में सेंध, अवैध गाइड ने घुमाया ताजमहल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

आगरा में राजनयिकों की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. अवैध गाइड ने राजनयिकों को ताजमहल घुमा (Illegal guide visit Taj Mahal to diplomats) दिया. मामला सामने आने पर डीएम ने जांच बैठा दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 4:54 PM IST

आगरा :पुलिस और प्रशासन की सख्ती को दरकिनार कर लपके (अवैध गाइड) वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैं. वे ऐसे मेहमानों को बेखौफ होकर घुमा रहे हैं. जिला प्रशासन, पुलिस, एएसआई और सीआईएसएफ को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है. ताजा मामला अल सल्वाडोर देश के राजनयिकों को ताजमहल घुमाने का सामने आया है. प्रोटोकाॅल में सेंध लगाकर गुरुवार को लपका ने 36 सदस्यों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को ताजमहल घुमाया. यह वीवीआईपी टूरिस्ट की सुरक्षा में बरती गई बड़ी लापरवाही है. मामला सामने आने पर पुलिस, प्रशासन, एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों में खलबली मची हुई है. डीएम आगरा ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.

वीवीआईपी टूरिस्ट के प्रोटोकॉल में चूक :बता दें कि, अल सल्वाडोर के राजनयिकों का 36 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को आगरा आया. वीवीआईपी टूरिस्टों को गाइड की जगह लपके ने ताजमहल घुमाया. यह वीवीआईपी की सुरक्षा में सेंध है. यह लापरवाही कभी भी विदेशी मेहमानों के लिए खतरा बन सकती है. प्रतिनिधिमंडल गुरुवार सुबह दस बजे ताजमहल देखने के लिए आगरा आया था. प्रतिनिधिमंडल शिल्पग्राम पहुंचा. यहां से शहनवाज नाम का फर्जी गाइड प्रतिनिधिमंडल को स्मारक के अंदर ले गया. ताजमहल घुमाया. एप्रूव्ड गाइडों (वैध गाइड) ने इस पर आपत्ति जताई है. कहा कि, अल सल्वाडोर के प्रतिनिधिमंडल को घुमाने वाला शख्स एक लपका है. उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है. इस बारे में डीएम आगरा नवनीत सिंह चहल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

मामले की कराई जा रही जांच :एडीएम प्रोटोकॉल शैरी ने बताया कि, अल सल्वाडोर से प्रतिनिधिमंडल ताजमहल घूमने आया था. इसकी जानकारी मिली तो उनकी सुरक्षा और ताजमहल दिखाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. वीवीआईपी टूरिस्टों के प्रोटोकॉल में कैसे चूक हुई, कैसे फर्जी गाइड ताजमहल दिखाने के लिए वीवीआईपी टूरिस्ट को लेकर गया. इसकी जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें :ताजमहल देखने आए पर्यटक की युवकों ने डंडों से की पिटाई

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले :बता दें कि, मोहब्बत की निशानी देखने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक आगरा आते हैं. इसमेें वीवीआईपी टूरिस्ट भी होते हैं. ताजमहल घूमने के लिए दुनियाभर से जो वीवीआईपी टूरिस्ट आते हैं, उनके प्रोटोकॉल के हिसाब से पुलिस, प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की डयूटी लगाई जाती है. इसके बाद भी वीवीआईपी टूरिस्ट के प्रोटोकाॅल में सेंध लग जाती है. नवंबर 2022 में अमेरिका के सचिव को फर्जी गाइड ने ताजमहल घुमाया था. जून 2023 में वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग को फर्जी गाइड ने घुमाया. इसके अलावा रूस से आए प्रतिनिधिमंडल के प्रोटोकॉल में भी पिछले महीने चूक सामने आई थी.

यह भी पढ़ें :आगरा की जामा मस्जिद को लेकर एक और वाद दायर, मस्जिद की सीढ़ियां खुदवाने की मांग

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details