लखनऊ: एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण (SDM Jyoti Maurya Case) में महोबा में तैनात जिला कमांडेंट मनीष दुबे (Home Guard Commandant Manish Dubey) फिलहाल निलंबित नहीं किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार ने सोशल मीडिया में चल रही निलंबन की कार्रवाई वाले मैसेज का बुधवार को खण्डन किया. उन्होंने कहा कि, डीजी होमगार्ड ने उन्हें जांच रिपोर्ट सौंपी है. शासन स्तर पर जांच रिपोर्ट का परीक्षण शुरू कर दिया गया है.
अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, होमगार्ड कमांडनेंट मनीष दुबे प्रकरण की जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड की ओर से उन्हें भेजी गई है. रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद निलंबन करने और विभागीय जांच शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड ने डिप्टी कमांडेंट प्रयागराज रेंज संतोष सिंह को मनीष दुबे के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद संतोष सिंह ने जांच में मनीष दुबे को दोषी पाया था.
डिप्टी कमांडेंट संतोष सिंह ने अपनी रिपोर्ट में मनीष दुबे को यौन शौषण और दहेज की मांग करने का भी आरोपी माना है. जांच में पाया गया है कि, 2021 में मनीष ने लखनऊ की एक युवती से अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही मनीष युवती से 80 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे, इतना ही नहीं इसके लिए उन्हें प्रताड़ना भी देने लगे. इसके अलावा मनीष दुबे पर अमरोहा में तैनाती के द्वारा एक महिला होमगार्ड से यौन शौषण करने का भी मनीष पर आरोप लग चुका है.
ये भी पढ़ें- SDM ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के खिलाफ सड़क पर उतरी गुलाबी गैंग, जेल भेजने की मांग
महिला होमगार्ड ने बयान दिया कि उसके विरोध पर मनीष ने उसे नौकरी से निकलवा दिया था. सोमवार को डिप्टी कमांडेंट प्रयागराज रेंज संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य को सौंप दी थी. इसके बाद बुधवार को डीजी ने अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार को जांच रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट में डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति की थी. दरअसल, आजमगढ़ निवासी आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना बताया और शिकायती पत्र दिया था.
ये भी पढ़ें- एक और ज्योति मौर्य...पढ़ा-लिखाकर पत्नी को भेजा विदेश, अब पति और बच्चों के साथ रहना नहीं चाहती
आरोप लगते ही मनीष दुबे का गाजियाबाद से महोबा ट्रांसफर कर दिया गया था. पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने पत्नी और होमगार्ड कमांडेंट के बीच करीबी रिश्तों का होना बताया था. इतना ही नहीं दोनों पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया था. आलोक मौर्य ने शिकायत में यह भी कहा था कि उन्होंने पत्नी को पढ़ाकर पीसीएस अधिकारी बनाया और वह खुद पंचायती राज विभाग में चपरासी है. इसलिए ही उनकी पत्नी उन्हें पति नहीं मानती है और मनीष दुबे के साथ अवैध रिश्ते में है. सोशल मीडिया में महिला पीसीएस अधिकारी व होमगार्ड कमांडेंट के बीच व्हाट्सएप चैट और काल रिकार्डिंग भी वायरल हुई थी. (Crime News Lucknow)
ये भी पढे़ं- Heart Disease In Women : इन कारणों से पुरुषों की तुलना में महिलाओं को दिल का दौरा पड़ने का खतरा ज्यादा