लखनऊ :राजधानी की सिविल कोर्ट में बुधवार की शाम पेशी पर आए कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी. मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पता चला है कि जीवा की हत्या इसलिए कराई गई क्योंकि जेल में बंद एक कैदी की उसने दाढ़ी नोच ली थी. कैदी का भाई भी अपराधी है. शूटर विजय यादव ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि प्रयागराज में मारे गए माफिया अतीक अहमद के दोस्त अशरफ ने उसे नेपाल बुलाया था. इस दौरान उसे जीवा की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी दी गई थी. शूटर ने बताया कि कोर्ट परिसर में जीवा के टॉयलेट जाने पर उसे मारना और भी आसान हो गया. पुलिस अशरफ समेत उन सभी अपराधियों और लोगों की सूची बना रही है जिनकी जीवा से कभी रंजिश रही हो.
बुधवार को राजधानी की एससी-एसटी कोर्ट परिसर में जौनपुर के रहने वाले शूटर विजय यादव ने वकील की ड्रेस पहनकर छह राउंड फायरिंग कर कोर्ट में पेशी पर आए संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मौत के घाट उतार दिया था. अधिवक्ताओं ने शूटर विजय यादव को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.वरिष्ठ अधिकारियों ने विजय यादव को डॉक्टरी इलाज करवाने के बाद पूछताछ की तो शूटर ने सभी सवालों के जवाब दे दिए.
शूटर ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि, उसने माफिया अतीक अहमद के दोस्त अशरफ के कहने पर संजीव जीवा की हत्या की है. इसके लिए उसे 20 लाख रुपये देने को कहा गया था. विजय ने बताया कि नेपाल में रह रहे अशरफ का भाई अतीफ लखनऊ जेल में बंद है. इस दौरान कई बार अतीफ और जीवा की नोकझोंक हुई थी, लेकिन हाल ही में जीवा ने अतीफ की दाढ़ी नोच ली थी. इसकी जानकारी अशरफ तक पहुंची तो अशरफ ने जीवा की हत्या कराने की योजना बना डाली.