दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में साधु की गला दबाकर निर्मम हत्या, पुलिस को शिष्य की तलाश - महंत की गला दबाकर हत्या

यूपी के अयोध्या जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने (Brutal murder of Mahant in ayodhya) आया है. जिले में एक साधु की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

a
a

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 12:51 PM IST

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जानकारी दी

अयोध्या : जिले में गुरुवार की सुबह अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी परिसर में स्थित एक आश्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब साधु का शव (Mahant dead body) उसके आश्रम के कमरे से बरामद हुआ. रात के अंधेरे में किसी ने महंत की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी. मामले की सूचना मिलते ही एसपी राजकरन नय्यर समेत आईजी रेंज और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ी परिसर में स्थित आश्रम में रहने वाले साधु राम सहारे दास (44) का शव उनके आश्रम के कमरे में गुरुवार की सुबह पाया गया है. किसी व्यक्ति ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि 'आश्रम में दो शिष्य रहते थे, जिनमें से एक शिष्य ऋषभ शुक्ला फरार है, वहीं एक अन्य व्यक्ति को संदिग्ध मानकर पूरी घटना की जांच की जा रही है. घटना के समय आश्रम में लगा सीसीटीवी भी बंद पाया गया है. आश्रम में रहने वाला ऋषभ शुक्ला फरार है. उन्होंने बताया कि एक शिष्य से पूछताछ की गई है, वहीं दूसरे शिष्य की तलाश के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. सीसीटीवी फुटेज में दूसरा शिष्य कैमरा बंद करते हुए दिख रहा है. जल्द ही पुलिस दूसरे शिष्य को पकड़ लेगी. टीम तलाश में लगा दी गई है. आगे की कार्रवाई की जानकारी दे दी जाएगी.'

यह भी पढ़ें : प्राचीन मंदिर के महंत की निर्मम हत्या, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details