दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिरोजाबाद में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी - फिरोजाबाद की क्राइम न्यूज

फिरोजाबाद में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 7:09 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में आठ साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार शाम की है. पीड़ित बालिका अपनी बहन के साथ बाबा को खेत पर खाना देने के लिए गई थी. आरोप है कि तभी गांव का ही एक युवक उसे खींचकर चरी के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर जसराना थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

यह मामला जसराना थाना क्षेत्र एक गांव का है. थाने में पीड़िता के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक गुरुवार की शाम को गांव की आठ साल की मासूम बच्ची बड़ी बहन के साथ खेत पर बाबा को खाना देने के लिए जा रही थी. रास्ते में गांव का ही एक युवक इस बालिका को खेत में खींचकर ले गया और उसने चरी के खेत में उसके साथ घिनौना काम किया.

बदहवास हालत में पीड़िता और उसकी बहन ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन उसे लेकर थाना जसराना पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराया. पुलिस ने बालिका से पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया.

इस संबंध में कोतवाली जसराना के प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार चौधरी का कहना है कि कल शाम को एक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुयी है. आरोपी 8 साल की बालिका को खेत मे खींचकर ले गया था और उसके साथ गलत काम किया था. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details