कानपुर:जिस तरह पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) की करोड़ों रुपए की संपत्तियों को सीज किया था, ठीक वैसे ही अब शहर के सबसे चर्चित मामलों में शामिल किसान बाबू सिंह आत्महत्या केस (Farmer Babu Singh Suicide Case) में पुलिस फरार भाजपा नेता प्रियरंजन आशू व उसके सहयोगी शिवम सिंह चौहान की संपत्तियों को कुर्क करेगी. इन संपत्तियों को चिह्नित कर लिया गया है. अब बाकायदा मुनादी कराने के साथ ही पुलिस की ओर से धारा-82 व 83 के अंतर्गत यह कार्रवाई होगी. इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने आदेश जारी कर दिए हैं.
लगातार पुलिस भाजपा नेता प्रियरंजन आशू को पकड़ने के लिए कानपुर के अलावा कई अन्य शहरों में दबिश दे रही थी मगर, भाजपा नेता प्रियरंजन और उसका सहयोगी शिवम सिंह चौहान फरार है. इस मामले में पुलिस ने कुछ दिनों पहले दिल्ली से जहां कारोबारी राहुल जैन को अरेस्ट किया था, वहीं अलीगढ़ से एक आरोपी मधुर पांडेय को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
पत्नी ने वीडियो जारी कर समर्पण को कहा था: भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर की पत्नी ने कुछ दिनों पहले पुलिस पूछताछ के दौरान अपनी ओर से एक वीडियो जारी किया था. वीडियो के माध्यम से पत्नी ने कहा था कि पति जल्द से जल्द पुलिस या कोर्ट में समर्पण कर दें लेकिन, भाजपा नेता पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ा.