प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी के भाई राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह एक खूंखार गिरोह बनाने में जुटा हुआ था. उसने कुछ दिनों पहले अपने भाई के मुठभेड़ के गवाह बने शख्स को धमकी भी दी थी. इसके बाद मंगलवार को प्रयागराज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. यमुनापार की पुलिस ने उसके गैंग में शामिल 9 शातिर अपराधियों की भी धरपकड़ की है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वो अपने भाई के एनकाउंटर का बदला लेना चाहता था.
ये भी पढ़ेंःUmesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर
गौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस दौरान बीच सड़क पर जमकर बमबाजी भी हुई थी, जिससे पूरा प्रदेश हिल गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसकी चर्चा पूरे देश में थी. इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध पर लगाम लगाने के योगी सरकार के तमाम दावों पर भी सवाल उठने लगे थे.
इस हमले के वीडियो में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का चेहरा हर तरफ छा गया था. इसके बाद पुलिस ने इस हमले में शामिल सभी अपराधियों की धरपकड़ शुरू की. इसमें उस्मान उर्फ विजय चौधरी का नाम भी शामिल था, जिसे प्रयागराज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उतरांव इलाके में 6 मार्च को उसके गांव के नजदीक ही मुठभेड़ में मार गिराया था. तब विजय का बड़ा भाई राकेश चौधरी जेल में बंद था.