दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पीट-पीटकर भाई को मार डाला, ग्रामीणों ने लगाया जाम - प्रयागराज में किशोर की हत्या

प्रयागराज में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की पीट-पीटकर हत्या (Murder Opposing Sister Molestation) कर दी गई. वारदात के विरोध में ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 3:26 PM IST

पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.

प्रयागराज :रक्षाबंधन से दो दिन पहले बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर एक भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार की है. घटना के विरोध में शाम को परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया. मामले में दो किशोरों समेत पांच को हिरासत में लिया है. मामले में थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया गया है. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती की गई है.

स्कूल के बाद रास्ते में हुआ विवाद :डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र का रहने वाला किशोर दसवीं का छात्र था. वह चचेरी बहन के साथ सोमवार को स्कूल गया था. स्कूल में तेज आवाज में बात करने पर उसका दूसरे छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद स्कूल से घर जाते समय रास्ते में तुर्कपुरवा इलाके में छात्रों से फिर से उसका विवाद होने लगा. परिवार के लोगों का आरोप है कि किशोर की बहन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके साथ छेड़खानी कर दी. किशोर ने इसका विरोध किया तो दूसरे समुदाय के आरोपियों ने लकड़ी के पटरे से उसकी पिटाई कर दी. इससे किशोर मरणासन्न हो गया. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.

शाम को लगाया जाम :शाम को घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो वे भड़क गए. उन्होंने खीरी-कोरांव हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लोगों को बताया कि मामले में दो किशोर समेत कुल पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया. इनमें से दो नामजद हैं. पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगी. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. डीसीपी यमुना नगर ने बताया कि घटना के पीछे का कारण छात्रों के बीच स्कूल में हुआ विवाद है. शिक्षकों ने छात्रों को डांट-फटकार कर अलग कर दिया था. इसी विवाद को लेकर दोनों छात्र गुट रास्ते में फिर से भिड़ गए. मारपीट में दसवीं के छात्र की मौत हो गई.

थाना पर प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड :पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने खीरी थाना के थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. घटना के बाद कार्रवाई में देरी करने वाले खीरी थाने के प्रभारी नवीन कुमार सिंह और लेडियारी चौकी इंचार्ज बप्पी सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसी के साथ पुलिस पीड़ित के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच कर रही है. मृतक और आरोपियों के अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घटना स्थल और आसपास के इलाके में पुलिस पीएसी के साथ ही आरएएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें :कोर्ट का आदेश नहीं मानने पर अतीक के गैंग और परिवार वालों पर एक और मुकदमा दर्ज

अटाला बवाल के मास्टरमाइंड समेत 10 आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details