आगराःशहर में सोमवार को एक सिपाही का अमानवीय चेहरा सोशल मीडिया पर उजागर हुआ. सोशल मीडिया पर एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक सिपाही मानसिक रोगी के हाथ-पैर बांधकर उसकी पीठ पर जूता रगड़ रहा है. इससे पहले सिपाही युवक को पैर पकड़कर घसीटते हुए ले जाते भी नजर आ रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. इस वायरल वीडियो पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि, वीडियो के आधार पर सिपाही को निलंबित कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो. मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित मयूर कांप्लेक्स जलकल विभाग के कार्यालय के बाहर का है. एक महिला पति के साथ अपने मानसिक रूप से बीमार भाई को मानसिक आरोग्यशाला में इलाज के लिए ले जा रही थी. रास्ते में युवक बाइक से कूद गया. सड़क पर दौडने के बाद वह एक ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंच गया. युवक बैरिकेडिंग पर चढ़ने कर ट्रांसफार्मर की ओर जाने लगा तो पति और पत्नी ने शोर मचा दिया. इस पर मौके पर भीड़ जमा हो गई.
लोगों ने ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ने से युवक को रोका. इस दौरान युवक का हाथ बैरीकेडिंग की फेंसिंग में फंस गया. वह हाथ से तार पकड़ने का प्रयास करने लगा. लोगों ने डंडे और झाडू से बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया. सूचना पर पुलिस पर भी मौके पर पहुंच गई. जैसे तैसे लोगों ने युवक को अलग किया. युवक का हंगामा देखकर मौके पर पहुंचा सिपाही तैस में आ गया और उसे जमीन से घसीटते हुए ले गया. उसे ट्रांसफार्मर से दूर जाकर सिपाही ने युवक के हाथ-पैर पीछे से बांध दिए. इसके बाद गुस्साया सिपाही उसकी पीठ पर अपना जूता रगड़ने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक के हंगामे का वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया. इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह ने सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ेंः CM Yogi का बड़ा बयान, ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही, गलती मुस्लिम पक्ष से हुई है
ये भी पढे़ंः AIMIM से चुनाव लड़ चुकी सैय्यद उजमा परवीन ने सीएम योगी को कहा माफिया, मुकदमा दर्ज