दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bareilly में छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने के आरोपी पुत्र और पिता को पुलिस ने भेजा जेल - Throwing Girl in Front of Train

बरेली में छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने (Throwing Girl in Front of Train in Bareilly) के आरोप में पिता और पुत्र को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं, घायल छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 6:38 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 11:12 AM IST

बरेलीःजिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र (CBganj Police Station) में मंगलवार को छेड़छाड़ का विरोध करने पर इंटर की छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने (Throwing Girl in Front of Train in Bareilly) का मामला सामने आया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्र और उसके पिता कृष्ण पाल को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया, वहीं, घायल छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को भेजा जेल.

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली इंटर की छात्रा रोज कोचिंग पढ़ने जाया करती थी. मंगलवार को भी इंटर की 17 वर्षीय छात्रा कोचिंग पढ़ने गई पर काफी देर तक लौटकर नहीं आई. घर वालों ने उसकी तलाश की तो वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेलवे फाटक पर मिली. उसे तुरंत ही इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया.

इसके बाद छात्रा के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले छात्र पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि आरोपी छात्र इंटर की छात्रा को काफी लंबे समय से परेशान कर रहा था. जब यह जानकारी उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने आरोपी के घर वालों से उसकी शिकायत की. इसके बाद कुछ दिन तक छात्रा का उसने पीछा करना बंद कर दिया. आरोप है कि मंगलवार को छात्रा जब कोचिंग से लौट रही थी तभी सीबीगंज थाना क्षेत्र रेलवे फाटक के पास आरोपी छात्र ने छात्रा को रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसे चलती ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. ट्रेन की चपेट में आने में कारण उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया. अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


बुधवार की सुबह इस मामले में सीबीगंज थाने की पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी छात्र और पिता कृष्ण पाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि इंटर की छात्रा के साथ हुई घटना के मामले में सीबीगंज थाने में आईपीसी की धारा 242, 307, 354, 354 d और 7/ 8 पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पुत्र और उसके पिता को जेल भेज दिया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, कार्रवाई नजीर बनेगी
भाजपा प्रदेश भूपेंद्र चौधरी बुधवार देर रात बरेली पहुंचे. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी.अखिलेश यादव के गेट पर कूदने के मामले पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा समाजवादी पार्टी में जो अराजकता का पुराना इतिहास यह घटना दिखाती है. आचरण मर्यादा में रहना चाहिए था. बड़ी पार्टी के नेता हैं. बिहार की जातिगत जनगणना पर हमला करते हुए कहा कि वे जातिवादी लोग हैं, परिवारवादी लोग हैं, इनका एजेंडा समाज का नहीं अपने परिवार का है.

ये भी पढ़ेंः Bareilly में छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, एक हाथ, दोनों पैर कटे, दारोगा-सिपाही सस्पेंड

ये भी पढे़ंः Bareilly के कॉलेज में छात्रा से चार शोहदों ने की छेड़खानी, चार आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 12, 2023, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details