कानपुर :कानपुर साउथ के नौबस्ता पीवीआर में तैनात दो पुलिस कर्मियों ने सीपीआर देकर एक युवक की जान बचा ली. कुछ ही देर में दोबारा से युवक का दिल धड़कने लगा. घटना बुधवार की रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच की है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जान देने की कोशिश कर रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. युवक की धड़कन थम चुकी थी, इसके बावजूद पुलिस कर्मियों ने सीपीआर देकर युवक की जान बचा ली. पुलिस के इस नेक कार्य की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.
दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस :कांस्टेबल बृजेश और सुमित नारायण ने बताया कि कानपुर साउथ के नौबस्ता के गोपाल नगर में राजू अपनी पत्नी और अपने भाई रवि के साथ रहता है. राजू के भाई रवि ने पुलिस को जानकारी दी कि राजू और उसकी पत्नी के बीच 9:30 बजे के आसपास झगड़ा हुआ. इसके बाद राजू ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया है. वह जान देने की कोशिश कर रहा है. इस जानकारी के बाद बृजेश और सुमित के साथ अन्य पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए. पुलिस युवक के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई.