हरदोई :जिले में एक महिला पुलिस कर्मी और पीआरडी में तैनात महिला कर्मी का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दोनों शनिवार को एसपी कार्यालय के गेट से एक महिला फरियादी को घसीटकर महिला थाने तक ले गईं. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी ने महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
महिला की मानसिक हालत नहीं ठीक : पिहानी इलाके की एक महिला किसी मामले की फरियाद के लिए कचहरी आई थी. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है. महिला थाने में शिकायत के लिए पहुंची थी. महिला ने आरोप लगाया कि एसपी आफिस की दीवार पर चढ़ने के आरोप में उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद उसे पुलिस की जीप में बैठाया गया था. वह वाहन से उतरकर एसपी आफिस में शिकायत करने जा रही थी, इस दौरान महिला पुलिस कांस्टेबल मालदा परवीन और पीआरडी में तैनात कर्मी विजयलक्ष्मी उसे घसीटकर महिला थाने तक ले गई. मैं उनके आगे गिड़गिड़ाती रही लेकिन उन्होंने नहीं सुनी.