दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में पाकिस्तान की आजादी का उत्सव मना रहा था राशन डीलर, अब पहुंचा सलाखों के पीछे - सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

यूपी की लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि शख्स ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्सव मनाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 7:04 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति पर पाकिस्तान की आज़ादी का उत्सव मनाने का आरोप लगा है. आरोप है कि व्यक्ति ने मोबाइल पर स्टे्टस लगाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मोबाइल को कब्जे में लेने के बाद आगे की जांच की जा रही है.


पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके के इंदौरबाद में रहने वाले राशन डीलर जुबैर के मोबाइल से पाकिस्तान आजादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गांव के ही लोगों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जुबैर को गिरफ़्तार कर लिया और मोबाइल को क़ब्ज़े में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.


इंदौरबाग के रहने वाले ग्रामीण दरोगा सिंह ने बताया कि 'सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि पाकिस्तान की आजादी का एक वीडियो स्टे्टस पर लगाया गया है. हिन्दुस्तान में रहने के बाद सरकारी कोटा प्रयोग करने के बाद इस तरीक़े का स्टे्टस लगाना ग़लत है.' हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं बीकेटी एसीपी धर्मेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि 'जुबैर नाम के व्यक्ति द्वारा पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस का मोबाइल पर स्टे्टस लगा लिया था. जिसको लेकर पब्लिक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था. इससे संबंधित सीडीआर मंगा लिया गया है. जुबैर अहमद का सीडीआर मंगाकर के सबका स्टे्टस चेक किया जाएगा. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए ज़ुबैर गिरफ़्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.'

यह भी पढ़ें : यूपी में करीब 20 दिन से अधिक रहेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जानिए I.N.D.I.A. का प्लान
Last Updated : Aug 16, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details