जांच के लिए दिल्ली से लखनऊ पहुंटी टीम. लखनऊ :संसद भवन में 13 दिसंबर को स्मोक बम फोड़कर पूरे देश में हलचल मचाने के आरोपी सलाखों के पीछे हैं. मामला संवेदनशील होने के कारण टीमें गहनता से जांच में जुटी हैं. इसी कड़ी में आरोपी सागर शर्मा के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली से स्पेशल टीम रविवार की शाम लखनऊ पहुंची. टीम ने सागर शर्मा द्वारा संसद भवन में प्रवेश करते समय पहने गए जूते और बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी जुटाई. टीम ने जूते की दुकान पर पहुंचकर करीब तीन घंटे तक मालिक से पूछताछ की. सागर शर्मा के घर पर उसकी मां, पिता और बहन से भी पूछताछ की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम ने सागर शर्मा की परिजनों से बात भी कराई. टीम में लगभग 7 लोग शामिल थे. टीम साक्ष्य जुटाकर कुछ घंटे के बाद दिल्ली लौट गई.
मां करती रही बेटे का इंतजार :सागर शर्मा के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली कि दिल्ली से टीम जांच पड़ताल करने लखनऊ आ रही है. सागर की मां रानी शर्मा को पूरी उम्मीद थी कि पुलिस टीम सागर को भी साथ लेकर लखनऊ पहुंचेगी. इसकी सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह से ही सागर शर्मा के घर के बाहर उसके परिचितों और रिश्तेदारों की भीड़ लगी रही. मां अपने बेटे को एक झलक देखने को बेताब दिखी. इसी दौरान जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम लखनऊ पहुंची और परिजनों को पता चला कि सागर शर्मा नहीं आया है तो इस बात से वे काफी निराश हुए. फिलहाल पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सागर शर्मा की परिजनों से बात कराई.
बंद कमरे में परिजनों से हुई पूछताछ :दिल्ली की स्पेशल पुलिस टीम के चार जवान सागर शर्मा के घर पहुंचे. गाड़ी से उतरते ही सभी पुलिसकर्मी अंदर पहुंच गए. स्पेशल टीम ने गोपनीय तरीके से परिजनों से कमरे में ले जाकर पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, कारपेंटर पिता रोशन लाल शर्मा ने पूछताछ में कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता. घरवालों को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सागर सिर्फ भगत सिंह का अनुयायी है. किसी के बहकावे में आकर उसने ऐसा काम किया है. करीब तीस मिनट तक चली पूछताछ में टीम ने सभी का बयान दर्ज किए. सागर के कई सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया.
सडाना फुटवियर मालिक से पूछताछ :सागर शर्मा अपने जूते में स्मोक बम छुपाकर संसद के अंदर ले गया था. पूछताछ में सागर शर्मा ने बताया था कि उसने यह जूते नटखेड़ा रोड पर स्थित सडाना फुटवियर से खरीदे थे. इसके क्रम में आज दिल्ली से एक स्पेशल टीम ने सडाना फुटवियर के मालिक दीपक सडाना से विस्तृत पूछताछ की. इस दौरान पूछताछ में दीपक ने बताया कि सागर शर्मा दो जोड़ी लांसर कंपनी के जूते खरीदे थे. इनकी कीमत ₹699 थी. हालांकि उन्हें याद नहीं है कि सागर शर्मा कब दुकान पर आया था और कब उसने जूते खरीदे, क्योंकि दुकान पर काफी लोगों का आना-जाना रहता है. सभी लोगों की जानकारी दे पाना मुश्किल है. दिल्ली से आई स्पेशल टीम ने दुकान में लगे दो डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है. दुकान मालिक दीपक सडाना से पुलिस ने जांच में सहयोग मांगा.
यह भी पढ़ें :7 दिन की रिमांड पर संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले 4 आरोपी, लखनऊ और मुंबई से जुड़ा तार