बरेली :जिले के आंवला थाना क्षेत्र के पक्का मोहल्ला में रविवार की सुबह एनआईए की टीम ने एक पेंटर के घर में छापेमारी की. इस दौरान स्थानीय पुलिस घर के बाहर तैनात रही. लगभग चार घंटे की छापेमारी के बाद एनआईए की टीम लौट गई. टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज भी ले गई है. चर्चा है कि पेंटर की दोस्ती किसी पाकिस्तानी महिला से है. वह उससे बात करता था, हालांकि इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है.
चार घंटे तक छापेमारी :आंवला थाना क्षेत्र में रहने वाला तौहीद पुत्र सदीक पेंटर का काम करता है. वह पक्का मोहल्ले में परिवार के साथ रहता है. रविवार की सुबह एनआईए की 5 सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर 30 वर्षीय तौहीद पेंटर के घर मेंं छापेमारी की. इस दौरान घर के बाहर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. टीम ने घर के अंदर करीब चार घंटे तक छापेमारी की. इसके बाद टीम कुछ अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर चली गई.