दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने बरेली में पेंटर के घर में की छापेमारी, दस्तावेज भी साथ ले गई टीम - पेंटर की घर में एनआईए की टीम

बरेली में एक पेंटर के घर में NIA (NIA action in Bareilly) की टीम ने छापेमारी की. कई घंटे तक घर की तलाशी ली. इस दौरान लोकल पुलिस बाहर पहरा देती रही. कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया.

बरेली में एनआईए टीम की छापेमारी.
बरेली में एनआईए टीम की छापेमारी.

By

Published : Jul 2, 2023, 3:16 PM IST

बरेली :जिले के आंवला थाना क्षेत्र के पक्का मोहल्ला में रविवार की सुबह एनआईए की टीम ने एक पेंटर के घर में छापेमारी की. इस दौरान स्थानीय पुलिस घर के बाहर तैनात रही. लगभग चार घंटे की छापेमारी के बाद एनआईए की टीम लौट गई. टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज भी ले गई है. चर्चा है कि पेंटर की दोस्ती किसी पाकिस्तानी महिला से है. वह उससे बात करता था, हालांकि इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है.

चार घंटे तक छापेमारी :आंवला थाना क्षेत्र में रहने वाला तौहीद पुत्र सदीक पेंटर का काम करता है. वह पक्का मोहल्ले में परिवार के साथ रहता है. रविवार की सुबह एनआईए की 5 सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर 30 वर्षीय तौहीद पेंटर के घर मेंं छापेमारी की. इस दौरान घर के बाहर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. टीम ने घर के अंदर करीब चार घंटे तक छापेमारी की. इसके बाद टीम कुछ अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर चली गई.

एनआईए की टीम ने तौहीद के घर में छापमारी क्यों की, क्या-क्या बरामद हुआ, इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि चर्चा है कि पेंटर की दोस्ती किसी पाकिस्तानी महिला से है. वह महिला से फोन पर बात किया करता था, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है.

तीन साल पहले सऊदी अरब गया था पेंटर :तीन साल पहले तौहीद सऊदी अरब पेंटर का काम करने गया था. वहां कुछ दिनों काम करने के बाद वह वापस बरेली आ गया. अब वह यही पर काम करता है. आंवला थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि एनआईए की एक टीम ने पक्का मोहल्ला के तौहीद के घर में छापेमारी की. शांति व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस घर के बाहर रही, फिलहाल टीम ने छापेमारी क्यों की, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है.

यह भी पढ़ें :पत्नी के लिए बना फर्जी सिपाही, रोज घर से वर्दी पहनकर निकलता था, पकड़ा गया तो खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details