मुजफ्फरनगर : जिले के पुरकाजी ब्लॉक के गांव ताजपुर में स्कूली बच्चों से ईंटे उठवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला जय भगवानपुर के कंपोजिट विद्यालय का है. ग्राम प्रधान पर बच्चों से मजदूरों की तरह काम कराने का आरोप लगा है. मामले का पुरकाजी खंड शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने नोटिस जारी कर प्रधाध्यापिका से जवाब मांगा है.
गांव के प्रधान पर लगा आरोप :पुरकाजी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जयभगवानपुर के बच्चों से ईंटे उठवाने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में स्कूल की ड्रेस पहने आठ से 10 बच्चे ईंटे उठाते नजर आ रहे हैं. गांव के प्रधान पर बच्चों से काम करवाने का आरोप लगा है. वीडियो के जरिए मामला बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों तक पहुंच गया. पुरकाजी खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा सैनी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं अभिभावकों ने भी इस पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि वे बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन वहां उनसे काम कराया जाता है.