हापुड़:जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह हत्या बाइक टकराने के विवाद में हुई. बाइक टकराने पर दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव भी हुआ. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात है.
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में मंगलवार देर रात को इरशाद नामक युवक की उसी के गांव के कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बाइक टकराने को लेकर इरशाद का विवाद गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों से हो गया था. उसके बाद आरोपियों ने इरशाद को बुरी तरह पीटा. घायल अवस्था में इरशाद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान इरशाद की मौत हो गई. यही नहीं विवाद के दौरान दोनों पक्षों में पथराव हो गया था. युवक की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़प्पा मच गया.