गोंडा: जिले में बेटे की चाहत ने एक परिवार को हैवान बना दिया. परिवार ने तांत्रिक के चक्कर में पड़कर 22 माह की मासूम बच्ची की बलि (Bali of Girl in Gonda) दे दी. पूरा मामला जिले के खोडारे थाना क्षेत्र (Khodare Police Station) के केशव नगर ग्रंट गांव का है. पुलिस ने पूरे मामला का खुलासा कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशवनगर ग्रांट गांव के बाहर गन्ने के खेत में 22 माह की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. 16 सितंबर को घर से अचानक बच्ची गायब हुई और 2 दिन बाद 18 सितंबर को उसका शव मिला. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस को पता चला कि पता चला की अलगू ने अपनी साली प्रियंका के कहने पर 22 महीने की मासूम बच्ची की जान ली थी.
पुलिस के मुताबिक गांव में रहने वाला तांत्रिक और उसकी पत्नी झाड़-फूंक करते हैं. अलगू काफी समय से बेटे के लिए परेशान था. इसके लिए उसने तांत्रिक से संपर्क किया था. तांत्रिक के कहने पर ही उसने पड़ोसी की 22 माह की बेटी की बलि दे दी थी.