दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैनपुरी में दुल्हन सहित घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी कर ली आत्महत्या - young man killed friend in mainpuri

मैनपुरी में दुल्हन सहित घर में पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि एक युवक ने अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्त की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

मैनपुरी
मैनपुरी

By

Published : Jun 24, 2023, 8:21 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 12:36 PM IST

मैनपुरी में एक ही घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या

मैनपुरी:जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घर के ही एक युवक ने फरसा से सो रहे पांच लोगों की शनिवार सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना किशनी थाना इलाके के गांव गोकुलपुर अरसारा की है. घटना को अंजाम देने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. आरोपी ने अपनी पत्नी और मामी पर भी हमला किया था, जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं. जिला अस्पताल से दोनों घायलों को सैफई पीजीआई भेज दिया गया है.

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गोकुलपुर अरसारा के रहने वाले शिववीर यादव (30) पुत्र सुभाष यादव के भाई सोनू यादव की शुक्रवार को इटावा से बारात लौटकर गांव आई थी. इसके बाद रात में सभी खा-पीकर सो गए. इसके बाद शिववीर ने अपने सगे भाई भुल्लन यादव (25), सोनू यादव (21) और सोनी (20) पत्नी सोनू यादव की हत्या कर दी. यही नहीं शिववीर ने अपने बहनोई सौरभ (23) और दोस्त दीपक (20) की भी हत्या कर दी. इसके बाद शिववीर यादव ने खुद भी आत्महत्या कर ली, सौरभ चांदा हविलिया थाना किशनी का रहने वाला था. वहीं, दीपक फिरोजाबाद का रहने वाला था.

शिववीर ने अपनी पत्नी डॉली (24) को भी वार कर घायल कर दिया. डॉली के हाथ में चोट लगी है. डॉली जिला अस्पताल में भर्ती है. आरोपी ने अपनी मामी सुषमा पत्नी विनोद को भी घायल कर दिया. यह भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं. सुषमा नगला रामलाल थाना भरथना इटावा की रहने वाली हैं. शिववीर ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

एसपी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर में शव इधर-उधर बिखरे पड़े मिले. किसी का गला कटा हुआ था तो किसी के सिर पर गहरा घाव था. शिववीर के पिता सुभाष यादव का कहना है कि आरोपी बेटे को दुकान के लिए कुछ पैसे की जरूरत थी. पैसे नहीं देने पर रोज झगड़ा करता था. आए दिन घर में क्लेश भी करता था. पिता का कहना था कि घर में शादी का माहोल है. उसके वाद पैसे दूंगा. इसी को लेकर आरोपी ने शादी के दूसरे दिन घटना को अंजाम दे डाला. आरोपी ने नई नवेली दुल्हन को मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी के पिता ने बताया कि शिववीर सरकारी अस्पताल के बाहर फोटोस्टेट की दुकान चलाता था. उसके छोटे भाई सोनू की दुल्हन शुक्रवार को घर आई थी. सारे रिश्तेदार घर पर थे. उन्होंने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे. बड़ा बेटा सोनू और उसकी पत्नी छत पर सो रहे थे. उन्होंने बताया कि शिववीर को रात में अचानक पता नहीं क्या हुआ कि उसने फरसा लेकर सभी को काटना शुरू कर दिया. वे नीचे घर में सोए हुए थे. उन्होंने शोर मचाया और चिल्लाते हुए घर के बाहर भागे. इतने में शिववीर डर गया और फिर उसने कमरे में आकर सुसाइड कर लिया. बताया कि शिववीर थोड़ा सनकी था. घर में हर किसी से विवाद करता था. शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया.

यह भी पढ़ें:Crime News: चाकू से गोदकर लखनऊ में युवक की हत्या

Last Updated : Jun 24, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details