वाराणसी :लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब किसी ने प्लेन में बम होने की सूचना दे दी. मुंबई से वाराणसी आ रहे आकासा एयरलाइंस के विमान की आपातकालीन नियमों का पालन करते हुए रनवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. प्लेन में 84 यात्री और चालक दल के सदस्य थे. एयरपोर्ट पर दो घंटे तक सघन जांच कराई गई. तलाशी में प्लेन में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
ट्वीट कर दी धमकी :वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि आकासा एयरलाइंस का विमान QP 1498 शुक्रवार को मुंबई से 84 यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रहा था. इसमें चालक दल भी था. विमान ने निर्धारित समय 12 बजे की जगह 12:46 बजे मुंबई एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी. विमान कुछ ही देर में लैंड होने वाला था. शाम के करीब चार बजे इमरजेंसी अलर्ट आया. किसी ने ट्वीट कर विमान में बम रखने की जानकारी दी थी. उसने प्लेन को उड़ाने की भी धमकी दी थी. इस जानकारी के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया. मामले की जानकारी एटीएस ने विमान के पायलट को दी. इसके बाद अलग रनवे पर विमान को सुरक्षित उतारा गया. इसके बाद यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया.