प्रयागराज :इकरा और मुलायम सिंह यादव की प्रेम कहानी ने बेंगलुरु में जन्म लिया था. दोनों साथ-साथ छह महीने तक बेंगलुरु में रहे थे. इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने इकरा को पाकिस्तान डीपोर्ट कर दिया था. साथ ही मुलायम सिंह यादव को जेल भेज दिया था. अब मुलायम जेल से छूटा है और अपने मूल निवास प्रयागराज में रह रहा है. मुलायम आज भी अपनी प्रेमिका की याद में खोया रहता है. उसे इकरा से मिलने का बेसब्री से इंतजार है.
जेल से छूटने के बाद मुश्किल से कट रहीं रातें :12 अप्रैल को जेल से छूटने के बाद से मुलायम सिंह यादव प्रयागराज के उतरांव के मकसूदना गांव पहुंचे. वह यहीं पर रहते हैं. मुलायम आज भी इकरा का इंतजार कर रहे हैं. वह हमेशा मोबाइल अपने पास रखते हैं. उन्हें यकीन है कि कभी न कभी इकरा का फोन जरूर आएगा. सचिन और सीमा हैदर की तरह प्रयागराज के मुलायम सिंह यादव और इकरा की भी प्रेम कहानी है. मुलायम के प्यार में पाकिस्तान की इकरा नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत पहुंची थी. इस दौरान खुफिया एजेंसी और पुलिस को उनकी भनक लग गई थी. इसके बाद पुलिस ने इकरा को पाकिस्तान भेज दिया था. वहीं मुलायम सिंह यादव को अवैध तरीके से भारत में रहने में इकरा की मदद करना, उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करने के आरोप में जनवरी में जेल भेज दिया था.
पाकिस्तानी बेटे को जिंदा नहीं छोड़ेंगे :मुलायम सिंह प्रेमिका इकरा के इंतजार में डूबे हुए हैं. जब से वह जेल से छूटकर आए हैं. तब से वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे. वह मोबाइल में इकरा के साथ बिताए पलों के वीडियो और फोटो देखते रहते हैं. मुलायम को उम्मीद है कि इकरा उसके लिए इस बार वैध तरीके से पाकिस्तान आएगी. मुलायम सिंह यादव ने पाकिस्तान जाने के लिए परिवार वालों से इजाजत मांगी थी, लेकिन उनकी मां-पिता और भाइयों ने अपनी कसम देकर उन्हें पाकिस्तान जाने से रोक दिया. मुलायम की मां शांति देवी का कहना है कि वह अपने बेटे को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाने देंगी. उनको डर है कि अगर उनका बेटा इकरा से मिलने पाकिस्तान चला गया तो पाकिस्तानी उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. वह बेटे की जिंदगी की सलामती चाहती हैं.
मिलने का वादा किया है, मैं किसी और का नहीं हो सकता :ईटीवी भारत की टीम ने मुलायम सिंह यादव से खास बातचीत की. मुलायम ने कहा कि 'मैं इकरा से बेइंतहा प्यार करता हूं. वह जब तक पाकिस्तान से वापस नहीं आएगी, तब तक मैं उसका इंतजार करता रहूंगा. उसने मिलने का वादा किया है. इकरा ने कहा था कि वह वापस जरूर आएगी. इकरा अब दूसरी शादी नहीं करेगी. हम दोनों मिल नहीं पाए तो हम एक-दूसरे के इंतजार में जिंदगी काट देंगे, लेकिन दूसरी शादी नहीं करेंगे. मैं और इकरा पति-पत्नी की तरह 6 महीने से अधिक समय तक साथ रहे हैं. अब दोनों एक-दूसरे का इंतजार करते रहेंगे'.