कुशीनगरः खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव की भाभी से युवक को प्रेम करना बेहद महंगा पड़ गया. चार बच्चों की मां के प्रेम में पागल युवक गुरुवार की रात भाभी से मिलने उसके घर पर पहुंच गया.वहां किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई. इस बीच महिला ने मौका पाकर युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. खून से लथपथ युवक को पहले सीएचसी तुर्कहा ले जाया गया. इसके बाद जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहां युवक का इलाज चल रहा है. अभी तक इस मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.
जानकारी के मुताबिक एक गांव में रहने वाले युवक का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक चार बच्चों की मां से चल राह था. महिला का पति विदेश में रहकर रोजी रोटी कमाता है. महिला अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है. युवक का महिला के घर अक्सर आना जाना लगा रहता था.
बृहस्पतिवार की मध्य रात वह महिला के बुलाने पर करीब 9.30 बजे गया. घर पर किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई. इस बीच मौका देखकर महिला ने चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. उसकी इस हरकत के बाद वह जान बचाकर किसी तरह घर से बाहर भागा.