दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video: बरेली के शिव मंदिर में परेशानी दूर करने के लिए मां-बेटी ने पढ़ी नमाज, भेजा गया जेल - बरेली की मंदिर में नमाज

बरेली में मां-बेटी का परेशानी दूर करने के लिए मंदिर में नमाज करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मां, बेटी और दोनों को उकसाने वाले मौलवी को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया. इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Sep 17, 2023, 5:05 PM IST

सोशल मीडिया पर यह वीडियो हुआ वायरल.

बरेली: जिले के भुता थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक मंदिर में मुस्लिम महिला और उसकी बेटी का नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडिया वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. इस मामले में ग्राम प्रधान ने शनिवार को मां-बेटी और मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मां और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद मां, बेटी और मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

मजार पर करती थी दुआ:भुता थाना क्षेत्र के केशरपुर गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है. इस शिव मंदिर में गांव के साथ-साथ आस-पास क्षेत्र के लोग भी पूजा-पाठ करने आते हैं. शनिवार को गांव निवासी मृतक जाकिर हुसैन की पत्नी सजना और उसकी बेटी सबीना सैदपुर गांव की मजार पर जाती रहती हैं. जाकिर हुसैन की मौत के बाद उनके घर में परेशानियां चल रही थी. इन परेशानियों को दूर करने के लिए दोनों आए दिन मजार पर जाकर दुआ करती हैं.

जानकारी के अनुसार, मजार पर रहने वाले चमन शाह नाम के युवक ने मां-बेटी से कहा कि आप अगर मंदिर में जाकर नमाज पढ़ेंगी तो आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी. इस बात को लेकर दोनों मां-बेटी केसरपुर के प्राचीन शिव मंदिर में नमाज पढ़ने पहुंच गई. मंदिर में मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ता देख वहां मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों ने उनकी वीडियो बना ली . इसके बाद ट्विटर के माध्यम से मामले की शिकायत जनपद के आला अधिकारियों से की. साथ ही मामले की जानकारी थाना पुलिस को भी दी. प्राचीन शिव मंदिर में मुस्लिम मां-बेटी द्वारा नमाज पढ़ने की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद पास के ही मजार पर रहने वाले चमन शाह का नाम सामने आया. पुलिस ने चमन शाह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

फरीदपुर सीओ गौरव कुमार ने बताया कि एक मुस्लिम मां-बेटी द्वारा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मां-बेटी समेत मजार पर रहने वाले मौलवी चमन शाह को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर में नमाज अदा करने और उनको नमाज अदा करने के लिए उकसाने के मामले में मां-बेटी सहित मजार के मौलवी चमन शाह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रविवार को सबीना, जरीना और चमन शाह को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- हापुड़ के मंदिर में नमाज अदा करने पर हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर की एक युवक की हत्या, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Sep 17, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details