दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिव्यांग बेटे की हत्या कर मां ने की खुद आत्महत्या, पानी के टैंक में फेंका शव - Woman suicide in Bathin Kala village

यूपी के मथुरा में मां ने अपने दिव्यांग बेटे की हत्या (Mother killed son in Mathura) कर दी. बेटे की हत्या के बाद महिला ने खुद भी आत्महत्या (Woman suicide in Mathura) कर ली. यह घटना कोसीकला थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

मथुरा में मां ने की बेटे की हत्या
मथुरा में मां ने की बेटे की हत्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 3:35 PM IST

मथुरा: जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. कोसीकला थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने अपने दिव्यांग बेटे की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को पानी के टैंक में फेंक दिया. इसके बाद महिला ने खुद आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह जब घटना की जानकारी लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मानसिक बीमारी से ग्रसित थी महिलाःजानकारी के मुताबिक, कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बठैन कला गांव निवासी ओमवती (42) काफी समय से मानसिक बीमारी से ग्रसित थी, जिसका की इलाज चल रहा था. लेकिन महिला ने अपनी सारी दवाइयां कचरे में फेंक दी थी. जिसकी वजह से डिप्रेशन में आकर रविवार देर रात्रि ओमवती ने 13 वर्षीय मासूम दिव्यांग बेटे पवन की लाठी डंडों से हत्या कर दी. इसके साथ ही पानी के टैंक में शव को फेंक दिया. इसके बाद खुद भी घर लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना के समय पर ओमवती और पवन ही घर पर अकेले थे. जबकि ओमवती का पति पूरन सिंह किसी अन्य कार्य से दूसरे गांव गया हुआ था. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब पड़ोसी महिला ने बुलाने पर भी काफी देर तक घर से किसी के बाहर न आया. इसके बाद पड़ोसी महिला ने घर में जाकर देखा तो शव पड़ा था. आनन-फानन में महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद घटना की जानकारी हो पाई.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में 90 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

वारदात के समय मां और बेटा ही घर पर थेःएसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बठैन कला गांव में एक महिला और उसके बच्चे का शव बरामद हुआ था. मौके पर जाकर तहकीकात की गई तो जानकारी हुई की बच्चा दिव्यांग था और उसकी मां भी डिप्रेशन में थी. जानकारी करने पर यह पता चला कि रविवार की रात में मां और बेटा अकेले घर में थे. इसी दौरान महिला द्वारा अपने बेटे को लाठी से वार करके उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद महिला ने स्वयं भी आत्महत्या कर ली. में तत्काल ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था, इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-महोबा में बीए की छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर दबंगों ने परिवार के 7 लोगों को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details