मेरठः कारोबारी बुजुर्ग दंपति के बेडरूम में घुसकर दोहरे हत्याकांड और लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में मास्टरमाइंड एलएलबी का छात्र है, जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने वेब सीरीज और फिल्म देखकर वारदात को अंजाम दिया था.
लूट का विरोध करने पर मारी थी गोलीःदरअसल, 10 अगस्त को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के किशनपुर में स्थित घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग स्पोर्टस कारोबारी को गोलियों से भूनडाला था. जबकि उनकी पत्नी को भी कई गोलियां लगी थी. पत्नी की भी 11 अगस्त को हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. नकाबपोश बदमाशों ने घर में लूटपाट भी मचाई थी. नकाबपोश बदमाशों ने वारदात के दौरान घर में मौजूद एक छोटी बच्ची को रस्सी से बांधकर उसके ऊपर बेडशीट डालकर कमरे में बंद कर दिया था. इसके अलावा व्यापारी के छोटे बेटे को भी रस्सी से बांधकर बेडशीट से ढककर कमरे में बंद कर दिया था.
LLB का छात्र है मास्टर माइंडः एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने शनिवार को दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'असुर' वेब सीरीज देखकर पकड़े गए हत्यारे युवकों ने लूट की योजना बनाई थी. एक हत्यारा रेलवे रोड थाने के प्रेमपुरी के रहने वाला प्रियांशु LLB का छात्र है. जबकि प्रियांशु का साथी यश शर्मा उर्फ यशु 8वीं पास है. उन्होंने बताया कि बीते दो साल से 2 लूट की योजना ये बना रहे थे. हत्यारों के उनके कब्जे से लूटी हुई ज्वैलरी और नगदी भी बरामद की गई है. एसएसपी ने बताया कि वारदात के बाद प्रियांशु ने जाकर प्रेमपुरी स्थित अपने घर में लूट का सामान रखा था. यहां तक दोनों वारदात के बाद गौरीपुरा होते हुए रेलवे रोड चौराहे से पहुंचे थे.
यूट्यूब पर देखकर बाइक की बदली नम्बर प्लेटः एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि दिसंबर 2023 में भी कारोबारी के घर की रेकी की थी. सर्दी-गर्मी में आने जाने वाले हर व्यक्ति की रेकी दोनों हत्यारों ने की थी. करीब 50 बार वारदात करने से पहले रेकी की थी. वारदात के बाद भागने के लिए उन्होंने कैंट क्षेत्र का एरिया चुना, जहां कैमरे कम थे. इतना ही नहीं यूट्यूब पर देखकर बाइक की नम्बर प्लेट बदली, ग्लब्स मॉस्क हेलमेट का प्रयोग घटना को कारित करने से पहले किया.