दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वेबसीरीज देखकर बनाया खौफनाक प्लान, 50 बार रेकी कर पहुंचे थे लूटने, विरोध करने पर मारी बुजुर्ग दंपत्ति को गोली

मेरठ में कारोबारी दंपति की हत्या प्रकरण में पुलिस ने हत्याआरोपियों को पकड़ने का दावा किया है. पुलिस ने इस डबल मर्डर के मामले में एक एलएलबी के छात्र और एक उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 4:44 PM IST

एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने हत्या का किया खुलासा.

मेरठः कारोबारी बुजुर्ग दंपति के बेडरूम में घुसकर दोहरे हत्याकांड और लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में मास्टरमाइंड एलएलबी का छात्र है, जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने वेब सीरीज और फिल्म देखकर वारदात को अंजाम दिया था.

लूट का विरोध करने पर मारी थी गोलीःदरअसल, 10 अगस्त को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के किशनपुर में स्थित घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग स्पोर्टस कारोबारी को गोलियों से भूनडाला था. जबकि उनकी पत्नी को भी कई गोलियां लगी थी. पत्नी की भी 11 अगस्त को हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. नकाबपोश बदमाशों ने घर में लूटपाट भी मचाई थी. नकाबपोश बदमाशों ने वारदात के दौरान घर में मौजूद एक छोटी बच्ची को रस्सी से बांधकर उसके ऊपर बेडशीट डालकर कमरे में बंद कर दिया था. इसके अलावा व्यापारी के छोटे बेटे को भी रस्सी से बांधकर बेडशीट से ढककर कमरे में बंद कर दिया था.

LLB का छात्र है मास्टर माइंडः एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने शनिवार को दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'असुर' वेब सीरीज देखकर पकड़े गए हत्यारे युवकों ने लूट की योजना बनाई थी. एक हत्यारा रेलवे रोड थाने के प्रेमपुरी के रहने वाला प्रियांशु LLB का छात्र है. जबकि प्रियांशु का साथी यश शर्मा उर्फ यशु 8वीं पास है. उन्होंने बताया कि बीते दो साल से 2 लूट की योजना ये बना रहे थे. हत्यारों के उनके कब्जे से लूटी हुई ज्वैलरी और नगदी भी बरामद की गई है. एसएसपी ने बताया कि वारदात के बाद प्रियांशु ने जाकर प्रेमपुरी स्थित अपने घर में लूट का सामान रखा था. यहां तक दोनों वारदात के बाद गौरीपुरा होते हुए रेलवे रोड चौराहे से पहुंचे थे.

यूट्यूब पर देखकर बाइक की बदली नम्बर प्लेटः एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि दिसंबर 2023 में भी कारोबारी के घर की रेकी की थी. सर्दी-गर्मी में आने जाने वाले हर व्यक्ति की रेकी दोनों हत्यारों ने की थी. करीब 50 बार वारदात करने से पहले रेकी की थी. वारदात के बाद भागने के लिए उन्होंने कैंट क्षेत्र का एरिया चुना, जहां कैमरे कम थे. इतना ही नहीं यूट्यूब पर देखकर बाइक की नम्बर प्लेट बदली, ग्लब्स मॉस्क हेलमेट का प्रयोग घटना को कारित करने से पहले किया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में अधेड़ की ईंट से कूचकर हत्या, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

तिजोरी काटने के लिए खरीदा था ग्राइंडरःएसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने घर में तिजोरी काटने की प्रैक्टिस करने के लिए बाद ग्राइंडर भी खरीदा था. किराए पर कमरा लेने के बहाने इन्होंने घर अंदर की रेकी भी की थी. लूट करते समय व्यापारी और उनकी पत्नी बीच में आ गए और विरोध करने लगे. जिसपर दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं. पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए 8 टीमें लगाई गई थीं. एसएसपी ने बताया कि करीब 500 सीसीटीवी की फुटेज पुलिस की अलग अलग टीमों के द्वारा खंगाली गई. इसी दौरान कुछ जगहों पर आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए.

लूट के पैसों से बिजनेस शुरू करना चाहते थे आरोपीःएसएसपी ने बताया कि लूट की रकम से दोनों आरोपी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें पता था कि सुबह डीके जैन का बड़ा बेटा नवीन, बहू और दोनों बच्चे बाहर जाते हैं. घर में केवल दोनों बुजुर्ग रह जाते हैं. इसलिए उन्होंने वारदात के लिए सुबह का वक्त चुना. घर में CCTV नहीं है. इसका पता भी उन्होंने लगा लिया था. ये घर सड़क पर होते हुए भी सुबह इलाका सुनसान रहता है. इसलिए इसे लूट के लिए चुना.

इसे भी पढ़ें-धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंगस्टर डेविड की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

Last Updated : Aug 12, 2023, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details