कानपुर:जिले मेंगुरू और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. चमनगंज थाना क्षेत्र में घर पर ट्यूशन पढ़ाने आने वाले एक मौलाना ने बच्ची के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने मौलाना के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
मामला चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले के एक घर में मौलाना आमिर बीते 4 से 5 वर्षों से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए आता था. परिजनों ने बुधवार को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि ट्यूशन पढ़ाने के दौरान मौलाना ने 9 साल की बेटी को फोन में अश्लील फिल्में दिखाकर वैसा ही करने के लिए बोलता था. साथ ही किसी से बताने पर मारने की धमकी भी देता. इस घटना के बाद से बच्ची डरी और सहमी रहती थी. जिसकी वजह से बच्ची ने डर से खाना पीना बंद कर दिया था. परिजनों की शिकायत पर चमनगंज थाने में आरोपी मौलाना के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.