मथुरा :जिले के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में सीनियर छात्र ने रैगिंग के नाम पर बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र के साथ कुकर्म किया. घटना के बाद से छात्र कई दिनों तक गुमसुम रहा. इसके बाद परिवार के लोगों के काफी पूछने पर उसने मामले से अवगत कराया. परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों ने कोर्ट का सहारा लिया. न्यायालय के आदेश पर थाना कोतवाली में आरोपी सीनियर छात्र सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीनियर छात्र पैसे की कर रहा था मांग :अलीगढ़ निवासी पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि छात्र मथुरा के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. छात्र मथुरा में अपने चाचा के घर रहकर पढ़ाई करता है. कॉलेज में प्रशांत नाम का एक सीनियर छात्र लगातार उसे रैगिंग के नाम पर प्रताड़ित कर रहा था. सीनियर छात्र खर्चे के लिए पैसों की मांग करता था. रुपये न देने पर वह छात्र को पीटता भी था. 11 अगस्त को सीनियर छात्र ने कॉलेज में छात्र के साथ कुकर्म किया.
कॉलेज प्रशासन ने की मामले को दबाने की कोशिश :पीड़ित छात्र ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. वह गुमसुम रहने लगा. 14 अगस्त को परिजनों के काफी पूछने पर छात्र ने आपबीती बताई. परिजनों का आरोप है कि वे शिकायत लेकर कॉलेज में पहुंचे. यहां कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज की बदनामी का हवाला देकर मामले को दबाने की कोशिश की. बाद में परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की. पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद परिवार के लोगों ने न्यायालय का सहारा लिया.