हरदोई :जिला कारागार में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी के भाई और डॉन छोटा राजन के शूटर माफिया खान मुबारक की मौत हो गई. वह काफी समय से बीमार चल रहा था. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मार्च 2022 से माफिया हरदोई जिला कारागार में बंद था. खान मुबारक पर यूपी के विभिन्न जिलों में हत्या, लूट और गैंगस्टर के लगभग 44 मुकदमे दर्ज हैं.
जेल अधीक्षक उदय मिश्रा के अनुसार जिला अम्बेडकरनगर के थाना हंसवर के हरसम्हार का रहने वाला खान मुबारक (43) पुत्र रजी आलम साल 2022 के जून महीने में जिला कारागार महाराजगंज से हरदोई जिला कारागार लाया गया था. वह इससे पूर्व लखनऊ जेल, केंद्रीय कारागार फतेहगढ़, जिला कारागार ललितपुर और अन्य जेलों में बंद रहा है. दो दिनों से खान मुबारक को डिहाड्रेशन की समस्या थी. जिला कारागार के चिकित्साधिकारी द्वारा उसका उपचार कराया जा रहा था. खान मुबारक को एमआरआई कराने के लिए मंगलवार को केजीएमयू लखनऊ भेजा जाना था. सोमवार को सीएमओ की ओर से जिला चिकित्सालय में बंदी की जांच कराई गई. इस बीच अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने पर शाम चार बजे खान मुबारक की मौत हो गई.
एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई. डिप्टी सीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि खान मुबारक की मौत हो गई है. वह निमोनिया से जूझ रहा था.