प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के वकील से मिले सुराग के बाद पुलिस ने गैंग की बेशकीमती जमीन का पता लगाकर उसकी कुर्की का आदेश मांग लिया है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर की तरफ से माफिया की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की इजाजत के लिए पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की तरफ से रिपोर्ट के आधार पर कुर्की का आदेश जारी होते ही पुलिस 12 करोड़ से अधिक कीमत वाली इस जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि प्रयागराज के कटहुला इलाके की इसी जमीन को 15 करोड़ रुपये में बेचने के लिए लखनऊ में गैंग के फरार लोगों का मजमा जुटा था. जहां पुलिस ने दबिश देकर माफिया के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था.
प्रयागराज पुलिस ने 30 जुलाई को माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए वकील से हुई पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने माफिया अतीक की 23447 वर्गमीटर जमीन का पता लगाया. प्रयागराज एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते के पास कटहुला इलाके की इस जमीन से जुड़ी जानकारियां राजस्व विभाग से लेने के साथ ही 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत उस जमीन को कुर्क करने के लिए पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है. पुलिस कमिश्नर डीसीपी सिटी की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट की जांच के बाद उसको कुर्क करने का आदेश जारी कर देंगे तो पुलिस माफिया की इस बेशकीमती जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.
पुलिस रिपोर्ट में बताया गया, गरीब से जबरन ली गई जमीन