प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की दूसरी बहन पर अब प्रयागराज पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है.पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे के आधार पर अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए मोहम्मद अहमद सहित 7 लोगों के ऊपर साबिर हुसैन की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया था. 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने से लेकर धमकाने, मारपीट करने समेत कई संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को नामजद आरोपी को पुलिस ने उसके आवास पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. साबिर हुसैन ने 27 जुलाई को तहरीर दी थी.
बाहुबली अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस ने उसके गैंग के साथ ही उसके उन करीबी रिश्तेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया, जो उसके व गैंग के लिए काम करते थे या गैंग और उसके सदस्यों की मदद करते थे. उनके जरिए आर्थिक लाभ हासिल करते थे. इसी कड़ी में पुलिस की तरफ से अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के साथ ही उसके पति अखलाक अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने आयशा नूरी के पति डॉ अखलाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया. पुलिस ने साबिर हुसैन की तहरीर पर शुक्रवार को अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद और भांजे सहित 7 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया.
प्रॉपर्टी का काम करता है पीड़ित साबिर हुसैन
अतीक अहमद के बहन बहनोई और भांजे सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला साबिर हुसैन प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करता है. उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अतीक अहमद का भांजा उसके प्लॉट पर आकर दस लाख रुपये रंगदारी देने की मांग कर रहा था. इसी के साथ रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. 6 जुलाई को हुई इस घटना की शिकायत लेकर साबिर अतीक अहमद की बहन के पास पहुंच गया. यहां पर अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद से वह बेटे को समझाने की गुहार लगा ही रह था कि तब तक अतीक का भांजा जका वहां अपने साथियों के साथ पहुंच गया. इसके बाद सभी ने मिलकर उसको मारा-पीटा और साथ ही दस दिन में दस लाख रुपये पहुंचाने के लिए धमकाया.