दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में लग्जरी कार सवार आए, इधर-उधर देखा और फिर चुरा ले गए बकरा, घटना सीसीटीवी में कैद

राजधानी में लग्जरी कार से आए लोगों ने बकरा चुरा लिया. इसके बाद कार से उसे लेकर फरार हो गए. घटना पास में लगी एक सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखनऊ में कार सवारों ने अनोखे अंदाज में चुराया बकरा.
लखनऊ में कार सवारों ने अनोखे अंदाज में चुराया बकरा.

By

Published : Jun 16, 2023, 3:50 PM IST

लखनऊ में कार सवारों ने अनोखे अंदाज में चुराया बकरा.

लखनऊ :राजधानी में चोरी की एक अजीब वारदात सामने आई है. गोमती नगर इलाके में एक वीआईपी नंबर की कार से आए चोरों ने गली में टहल रहे एक बकरे को चुरा लिया. इसके बाद उसे कार में रखकर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने बकरे के मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, गोमतीनगर के एक मोहल्ले में गुरुवार को दिन में एक बकरा टहल रहा था. बकरा मालिक आरिफ ने बताया कि इस दौरान एक वीआईपी नंबर की कार से कुछ युवक आए. वे कार से उतर कर कुछ देर तक इधर-उधर देखते रहे. इसके बाद जब गली में कोई नहीं दिखा तो बकरे को चुराकर उसे कार में रखकर फरार हो गए. बकरा चोरी की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी में एक लग्जरी कार दिखाई दे रही है. कार के पास बकरा नजर आ रहा है. अगले ही पल कार का दरवाजा खुलता है, और बकरे को चोर अंदर खींच लेते हैं. इसके बाद कार तेजी से निकल जाती है. बकरा मालिक की तहरीर पर गोमती नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लखनऊ में कार से बकरा चोरी.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब राजधानी में लग्जरी कार से चोरी की घटना सामने आई हो, इससे पहले भी जी 20 के दौरान शहर भर में साज सज्जा के लिए लगाए गए गमलों को भी कार सवार चुरा ले गए थे. सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में भी 12 गमलों को लेकर कार सवार फरार हो गए थे. इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस कार सवार गमला चोरों को नहीं तलाश पाई थी.

यह भी पढ़ें :बिजली विभाग की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता, बिलिंग डेट से पहले काट दिया जा रहा कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details