दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाभी की बहन से प्यार था, घरवाले थे विरोध में, प्रेमिका को मारकर खुद को गोली से उड़ाया - शाहजहांपुर प्रेम प्रसंग हत्या

शाहजहांपुर में एक प्रेम कहानी की दुखद अंत हो गया. प्रेमी ने पहले गोली मारकर प्रेमिका की हत्या (girlfriend murder boyfriend suicide) कर दी. इसके बाद खुद की भी जान ले ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पि्ेप
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 6:23 AM IST

शाहजहांपुरमें युवक ने प्रेमिका की हत्या के बाद की आत्महत्या.

शाहजहांपुर : जिले के निगोही इलाके में मंगलवार की सुबह प्रेमी ने गोली मारकर प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद खुद की भी जान ले ली. प्रेमी और प्रेमिका रिश्तेदार थे. दोनों के रिश्ते से उनके परिवार के लोग नाराज थे. इसी के चलते दोनों ने यह कदम उठाया. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तमंचे को कब्जे में ले लिया है. एहतियातन गांव में फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

भाई की साली से दिल लगा बैठा था मुकेश :एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि निगोही इलाके के तिंदुलिया गांव निवासी मुकेश यादव और रमा का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुकेश के एक भाई धीरेंद्र की शादी लखीमपुर-खीरी जिले में हुई है. भाई की ससुराल में आते-जाते मुकेश यादव का धीरेंद्र की साली रमा यादव से प्रेम संबंध हो गए थे. दोनों अक्सर फोन पर एक-दूसरे से बात किया करते थे. दोनों एक-दूसरे के साथ घर बसाना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ थे. बताया जाता है कि मुकेश के दिव्यांग होने के कारण शादी में अड़चन आ रही थी. इससे प्रेमी और प्रेमिका परेशान चल रहे थे.

इसी कमरे में बंद थे प्रेमी और प्रेमिका.

कमरे में पड़ी थी प्रेमिका की लाश, प्रेमी भी तड़पता मिला :सोमवार को धीरेंद्र की ससुराल में उसके चचेरे भाई की शादी थी. मुकेश भी परिवार समेत वहां गया था. इस दौरान किसी समय वह मौका पाकर बाइक से रमा को लेकर तिंदुलिया चला गया. वह गांव के बाहर अपने चचेरे भाई के पशुओं के बांधने की जगह पर पहुंच गया. यहां एक कमरा भी है. परिजन अजमेर यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक के बाद एक दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ी. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. कमरे से चीखने की आवाज आ रही थी. ग्रामीणों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो अंदर रमा यादव की लाश पड़ी थी, जबकि गर्दन में गोली लगने से मुकेश भी तड़प रहा था.

इसी जगह पर हुई घटना.

मौके से तमंचा और कारतूस बरामद :परिवार वालों ने फोन पर एंबुलेंस बुलवाई. गंभीर रूप से घायल मुकेश को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी सिटी ने बताया कि मौके से तमंचा और कारतूस मिला है. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि मुकेश ने पहले गोली मारकर रमा की हत्या कर दी. इसके बाद खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. गांव में फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

यह भी पढ़ें :यूपी में रोज 180 महिलाओं के साथ रेप-मर्डर, छेड़छाड़: पुलिस कस्टडी और जेल में भी हुए दुष्कर्म; 33% बढ़ा क्राइम

Last Updated : Dec 6, 2023, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details