दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिल्हौर में घात लगाकर बैठे प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू व कुल्हाड़ी से की हत्या, खुद भी जहर खाकर दे दी जान - कानपुर की खबरें

बिल्हौर में घात लगाकर बैठे प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू व कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी ने जंगल में जहर खाकर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Nov 26, 2023, 7:18 PM IST

घटना के बाद रोते-बिलखते परिवार के लोग.

कानपुरः कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेपुर गांव हाईवे का है. यहां रविवार सुबह हाईवे पहले से ही घात लगाए प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू व कुल्हाड़ी से कई वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी ने जंगल में जहर खा लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चाकू व कुल्हाड़ी बरामद कर ली. वहीं, प्रेमी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

बिल्हौर एसीपी अजय त्रिवेदी ने बताया कि बिल्हौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती अपने जीजा और भतीजे के साथ रविवार सुबह मोटरसाइकिल से अपनी दीदी के घर जा रही थी. बाइक सवार अभी बिल्हौर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के सामने ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि तभी उन्हीं के गांव का रहने वाला सुरेश कुमार उर्फ करन उम्र करीब (25) वर्ष बाइक को ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया. इसके बाद सुरेश ने एक के बाद एक कुल्हाड़ी से युवती पर वार करने शुरू कर दिए. कुल्हाड़ी टूटने पर उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. इससे युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में पुलिस को पता चला कि प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के बाद अब खुद भी जहर खा लिया है. पुलिस ने बेहोशी की हालत में प्रेमी को बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल से बरामद किया है. पुलिस प्रेमी को एंबुलेंस की मदद से बिल्हौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां पर डॉक्टर ने प्रेमी की हालत को नाजुक देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया है. बाद में प्रेमी की भी मौत हो गई.

एसीपी ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बिल्हौर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार भाटी ने बताया कि, प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि युवती और सुरेश के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों ने हाल ही उसकी शादी हरदोई में तय कर दी थी. इसकी जानकारी सुरेश को हो गई थी. इसके बाद से वह युवती के पीछे पड़ा हुआ था. इसके कारण युवती के परिजनों ने उसे उसकी बहन के घर भेजने का फैसला किया. सुबह युवती जीजा के साथ जा रही थी. इस दौरान सुरेश ने उसे मार डाला. पूरे मामले में परिजनों की ओर से जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में सनकी पति ने पत्नी को जिंदा फूंका, ससुर को पत्थर से कुचलकर मार डाला, खुद को गोली मार दी जान

ये भी पढ़ेंः कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का लहूलुहान शव मिला

Last Updated : Nov 26, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details