शामली : जिले के बाबरी इलाके में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू लड़की का अपहरण करने, उसका धर्म परिवर्तन कराने और जबरन निकाह करने का आरोप लगा है. युवती का अपहरण बागपत जिले से किया गया था. परिजनों का आरोप है कि आरोपी इससे पहले भी चार हिंदू और एक मुस्लिम लड़की से निकाह कर चुका है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई न होने पर परिवार की दूसरी बेटी का भी अपहरण करने की धमकी दी जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल है. लड़की की जल्द बरामदगी न होने पर पंचायत बुलाने की चेतावनी दी गई है.
परिजनों ने बताया कि बाबरी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती बागपत जिले में अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी. इस दौरान 11 जून को उसका अपहरण कर लिया गया. मामले में बागपत के छपरौली थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था. परिजनों के अनुसार इस घटना के कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का अपहरण उनके गांव के ही मुस्लिम युवक ने किया है. इसके बाद वे 16 जून को शामली के बाबरी थाने में पहुंचे.
दूसरी बेटी को भी उठाकर ले जाने की धमकी :परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के राशिद ने युवती का अपहरण किया है. उसने धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया है. राशिद पहले से ही पांच शादियां कर चुका है. उसने छठी बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. 15 जून की रात युवती के परिवार के लोग आरोपी युवक के घर शिकायत लेकर पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान आरोपी के परिजनों ने मामले में कानूनी कार्रवाई करने पर दूसरी बेटी को भी उठाकर ले जाने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी.