AMU कैंपस में वकील की हत्या के बारे में एसएसपी ने दी जानकारी अलीगढ़: सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित एएमयू कैंपस में डेंटल कॉलेज के पास मंगलवार को दिनदहाड़े एक वकील को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घायल वकील को आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की जांच पड़ताल की. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो के नाम तो पता हैं. लेकिन, एक का नाम नहीं पता चला है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि वकील अब्दुल मुजीद की हत्या के संबंध में परिजनों द्वारा तहरीर दी गई. इसमें जान मोहम्मद, संजय और एक अन्य को तत्काल गिरफ्त में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. वहीं, हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. हालांकि, परिजनों ने तहरीर में बताया कि भूमि संबंधी विवाद में जान मोहम्मद, संजय और उसके साथियों की मुजीद एवं उसके साथी हरिप्रसाद के साथ रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया. एसएसपी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. वहीं, घटनास्थल एवं आसपास वैज्ञानिक तथ्यों को इकट्ठा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अब्दुल मजीद पुत्र वहीद जमालपुर क्षेत्र के रहने वाले थे. थाना थाना सिविल लाइन अलीगढ़ में उनको गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि जहां वारदात हुई वहां एक आम रास्ता है, जोकि यूनिवर्सिटी सर्किल से लगा हुआ है. घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है. घायल को तत्काल जेएनएमसी मेडिकल लाया गया, जहां बताया गया है कि इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है. एसएसपी ने कहा कि इनके भाई अब्दुल मुबीन ने बताया है कि अब्दुल मजीद कुछ साल पहले प्रॉपर्टी का काम करते थे. एक रंजिश को लेकर उन्होंने हिंट किया है. जैसा कि इनके भाइयों ने बताया है कि कुछ साल पहले प्रॉपर्टी का काम करते थे. हाल फिलहाल में ये वकालत भी कर रहे थे.
एसएसपी ने कहा कि उनकी पुरानी रंजिशें के बारे में जानकारी की गई है. एसएसपी ने बताया कि जान मोहम्मद और संजय ग्रुप से प्रॉपर्टी को लेकर इनकी रंजिश और मुकदमेबाजी चल रही थी. वही, इस घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश हैं. वकीलों ने अनूपशहर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. वकीलों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की मांग की थी. पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की गई है. इस मामले में एडीएम सिटी अमित भट्ट भी मौके पर पहुंचे. वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौपा.
यह भी पढ़ें:मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, युवती दिल्ली में बीए की पढ़ाई कर रही थी