दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंदिर में पहुंच युवक बोला- मैं अपना सिर चढ़ाना चाहता हूं, फिर मशीन से काट ली गर्दन - युवक ने मशीन से काटी गर्दन

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक युवक ने मंदिर में पहुंचकर मशीन से अपनी गर्दन (youngman cut neck in temple) काट ली. इससे मंदिर परिसर में खलबली मच गई. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 12:42 PM IST

ललितपुर :सदर कोतवाली के एक गांव का रहने वाला युवक मंगलवार की सुबह मंदिर पहुंच गया. इसके बाद कटर मशीन से अपनी गर्दन काट ली. युवक की इस हरकत से लोग हैरान रह गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए. उन्होंने गंभीर रूप से जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

सुबह नहाकर मंदिर में पहुंचा युवक :मामला सदर कोतवाली इलाके के गांव रघुनाथपुरा का है. यहां का रहने वाला 28 वर्षीय दीपक कुशवाहा मंगलवार की सुबह नहा-धोकर स्थानीय मंदिर में पहुंच गया. युवक के भाई देवराज कुशवाहा ने बताया मंदिर में पहुंच कर उसने कहा कि वह अपना सिर चढ़ाना चाहता है. इससे वहां मौजूद लोग चौंक गए. वह कह रहा था कटर मशीन चालू कर दी जाए. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, दीपक ने लकड़ी काटने वाली कटर मशीन उठाकर खुद की गर्दन पर लगा दी.

युवक की हालत गंभीर :मशीन गर्दन पर रख उसने उसे ऑन कर दिया. इससे उसकी गर्दन कट गई. खून की धार बहने पर मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए. आनन-फानन में परिजन खून से लथपथ दीपक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि दीपक ने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

यह भी पढ़ें :पलटने के बाद आग का गोला बना ट्रक, लाखों का टमाटर हुआ बर्बाद

न भूत न प्रेत फिर भी घर में 25 दिन से बार-बार लग रही आग, दहशत में परिवार

Last Updated : Aug 16, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details