आगरा:ओडिशा से ताजमहल का दीदार करने आए दो पर्यटकों के अपहरण से खलबली मच गई. क्योंकि, अपहरण करने वालों ने पर्यटकों के परिजनों से कॉल करके फिरौती मांगी थी. इस पर परिवार ने आगरा पुलिस से संपर्क किया. मंगलवार देर रात अगवा पर्यटकों ने मकान की छत से छलांग लगा दी. इसमें एक पर्यटक के हाथ और पैर में फैक्चर हो गया. पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया. वहीं, डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामला लेनदेन का है. अपहरण की बात अलग है. दोनों पीड़ित पर्यटक भी नहीं हैं. इस बारे में ओडिशा पुलिस को सूचना दे दी गई है.
ओडिशा के कुरापुट निवासी जग्गू और सुनील मुदली ने टेढ़ी बगिया क्षेत्र में एक मकान की छत से छलांग लगा दी. इसमें सुनील के एक पैर और हाथ में फैक्चर हो गया है. दांत भी टूट गए हैं. जग्गू के भी चोट लगी है. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल सुनील ने बताया कि 21 नवंबर 2023 को आगरा घूमने आए थे. ताजमहल घूमना था. आगरा किले से उसी दिन ऑटो सवार युवाओं ने अपहरण कर लिया. इसके बाद एक जगह ले गए. अंधेरे मकान में बंद कर दिया. मारपीट की. फिर परिजनों को फोन करके मुक्त करने के लिए फिरौती मांगी.
ओडिशा में दर्ज किया गया मुकदमा
आगरा से युवकों के अपहरण और फिरौती के फोन से परिजनों ने ओडिशा पुलिस से संपर्क किया. इस पर ओडिशा पुलिस ने मुकदमा कर लिया. इसके बाद ओडिशा पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. इस पर आगरा पुलिस ने ओडिशा पुलिस से मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी. फिरौती के फोन से परिजन घबरा गए. इसके बाद ओडिशा पुलिस ने जब कॉल ट्रेस किया तो लोकेशन आगरा की मिली.