आगरा: विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक ने ताजनगरी के गुरुद्वारा गुरु का ताल के सेवादार को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने इंटरनेशनल नंबर से काॅल कर धमकी दी है. इससे सेवादार दहशत में हैं. सेवादार की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने अज्ञात खालिस्तानी समर्थक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. पहले भी पीड़ित सेवादार को खालिस्तानी समर्थक ने धमकी दी थी.
मामला आगरा दिल्ली हाईवे स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल है. गुरुद्वारा गुरु का ताल के सेवादार गुरुनाम सिंह की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें सेवादार गुरुनाम सिंह का आरोप है कि 28 दिसंबर 2023 की रात करीब पौने नौ बजे उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से व्हाटसएप कॉल आई. जैसे ही काॅल रिसीव की तो काॅल करने वाल ने खुद को खालिस्तनी समर्थक बताया. उसने कहा कि, खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ शिकायत करना बंद कर दे. यदि अपनी शिकायतें बंद नहीं की तो बुरे अंजाम को भुगतने के लिए तैयार रहना. मैंने पहले भी तुझे चेतावनी दी थी लेकिन, तुम बाज नहीं आ रहे हैं.
पांच मिनट तक आरोपी ने दी धमकी
इंटरनेशल नंबर से व्हाटसएप काॅल करने वाले खालिस्तान समर्थक ने सेवादार गुरूनाम सिंह से कहा कि चेतावनी के बाद भी सीएम योगी से हमारी शिकायत करके आया है. हमारा बहुत बड़ा नेटवर्क है. तेरा पता भी नहीं लगने देंगे, कहां पर चला गया. धमकी देने वाले खालिस्तानी समर्थक ने करीब 5 मिनट तक बात की. इस दौरान उसने गाली गलौज भी की. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी.
सीएम योगी से लखनऊ में मिला था सेवादार
सेवादार गुरुनाम सिंह का कहना है कि बीती 26 दिसंबर 2023 को लखनऊ में सीएम योगी से मिलने गया था. सीएम योगी से मिलने के फोटो सोशल मीडिया पर आ गए थे. इसमें एक फोटो में सीएम योगी से बात कर रहा हूं. ये फोटो खालिस्तानी समर्थकों के पास पहुंच गए हैं जिससे वो ये मान रहे हैं कि मैंने सीएम योगी से शिकायत की है. इस पर मुझे धमकी भरा फोन आया है.
पहले भी दर्ज कराया था मुकदमा
सिकंदरा थाना के एसआई राजकुमार व्यास ने बताया कि पांच माह पहले भी सेवादार गुरुनाम सिंह को खालिस्तान समर्थक ने धमकाया था. तब उसने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में बाद में समझौता लिखवाया था. ये मामला भी बेहद चर्चित रहा था क्योंकि, एफआईआर दर्ज कराने के बाद सेवादार लापता गया और उसने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने का वीडियो अपलोड किया था. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने अयोध्या की मीरा को लिखी चिट्ठी, परिवार को भेजा नए वर्ष का उपहार, पत्र में कहीं ये बातें
गुरुद्वारा सेवादार को विदेश से खालिस्तान समर्थक की धमकी, सीएम योगी से शिकायत करना पड़ेगा जान पर भारी - खालिस्तान की ताजी न्यूज
आगरा में गुरुद्वारे के सेवादार को विदेश से खालिस्तान समर्थक ने धमकी दी है. सेवादार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Etv Bharat
Published : Jan 4, 2024, 6:38 AM IST
|Updated : Jan 4, 2024, 6:52 AM IST
Last Updated : Jan 4, 2024, 6:52 AM IST