लखनऊ :केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में धमाने के बाद डीजीपी मुख्यालय से अलर्ट जारी कर दिया गया है. यूपी एसटीएफ और सभी जिलों की पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा इजरायल-फिलिस्तीन से जुड़े विरोध-प्रदर्शन पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर है.
माहौल बिगाड़ने की हो सकती है कोशिश :रविवार सुबह केरल में हुए बम धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. एक धार्मिक सभा को लक्ष्य बनाकर किए गए धमाके से लोग सहम गए हैं. त्योहारी सीजन में हुई इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है. एटीएस को संवेदनशील जिलों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. आशंका जताई गई है कि चरमपंथी संगठन और असामाजिक तत्व सूबे में माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर सकते हैं.
विशेष सतर्कता बरत रही एटीएस :यूपी एटीएस को अलीगढ़, मेरठ, कानपुर और वाराणसी जैसे जिलों की निगरानी खास तौर पर करने को कहा गया है. ये जिले पूर्व में विभिन्न वजहों से सांप्रदायिक तनाव की चपेट में रहे हैं. पूर्व में प्रदेश में फिलिस्तीनियों के समर्थन में कई जगह प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को प्रदेश में हो रहे ऐसे प्रदर्शनों पर लगाम लगाने और भारत सरकार की नीति के विरूद्ध बोलने वालों पर कड़े एक्शन लेने का निर्देश दिए थे. इसके बाद से ही यूपी पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.