पीलीभीत: जनपद में कांवड़ यात्रा में एक कांवड़िया द्वारा तमंचे लहराने का मामला सामने आया है. मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान तमंचे के साथ कांवड़िया की फोटो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर कस्बे में सोमवार को हिंदूवादी संगठनों द्वारा त्रेतानाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए बाइक यात्रा निकाली गई थी. बाइक यात्रा पूरनपुर कस्बे से शुरू होकर शारदा नदी से जल भरकर त्रेतानाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद समाप्त हुई. इस शांतिपूर्ण बाइक यात्रा को संपन्न कराने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी. इसी दौरान एक बाइक सवार कांवड़िया की तमंचों के साथ फोटो सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल होने लगी. इस बाइक यात्रा में कांवड़िया की फोटो देख पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने तमंचा लहराने वाले पंकज श्रीवास्तव व उसके साथी मकबूल के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.