दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जलाभिषेक के दौरान कांवड़िए ने लहराया तमंचा, Photo वायरल के बाद साथी के साथ गिरफ्तार - Kanwar Yatra in Puranpur town

पीलीभीत में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra in Pilibhit) में तमंचा लहराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

कांवड़िए ने लहराया तमंचा
कांवड़िए ने लहराया तमंचा

By

Published : Aug 8, 2023, 5:18 PM IST

पीलीभीत: जनपद में कांवड़ यात्रा में एक कांवड़िया द्वारा तमंचे लहराने का मामला सामने आया है. मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान तमंचे के साथ कांवड़िया की फोटो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.


जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर कस्बे में सोमवार को हिंदूवादी संगठनों द्वारा त्रेतानाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए बाइक यात्रा निकाली गई थी. बाइक यात्रा पूरनपुर कस्बे से शुरू होकर शारदा नदी से जल भरकर त्रेतानाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद समाप्त हुई. इस शांतिपूर्ण बाइक यात्रा को संपन्न कराने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी. इसी दौरान एक बाइक सवार कांवड़िया की तमंचों के साथ फोटो सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल होने लगी. इस बाइक यात्रा में कांवड़िया की फोटो देख पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने तमंचा लहराने वाले पंकज श्रीवास्तव व उसके साथी मकबूल के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी अनिल कुमार यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक फोटो तमंचे के साथ वायरल हुई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया था. इसके साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- लूट का विरोध करने पर चौकीदार को बदमाशों ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, दुकान मालिक समेत 4 को किया घायल

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा की मौत के मामले में प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के विरोध में शिक्षकों ने निकाला जुलूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details