दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रैन बसेरे में दारू पीकर और अर्धनग्न होकर जमकर डांस, वीडियो वायरल - झासी नगर निगम

झांसी के रैन बसेरे में अर्धनग्न होकर युवकों के हुड़दंगई और दारू पार्टी का वीडियो सामने आया है. इनमें रैन बसेरा का ठेकेदार और नगर निगम कर्मचारी शामिल बताए जा रहे हैं.

रैन बसेरे में दारू पीकर और अर्धनग्न होकर जमकर डांस
रैन बसेरे में दारू पीकर और अर्धनग्न होकर जमकर डांस

By

Published : Jul 9, 2023, 1:46 PM IST

रैन बसेरे में दारू पीकर और अर्धनग्न होकर जमकर डांस

झांसी:जिले के जिस रैन बसेरे में बरसात के मौसम में असहाय और सड़क पर रात गुजारने वाले या फिर यात्रियों को पनाह मिलनी चाहिए, वहां पर शराब पीने और हुड़दंगई का कार्यक्रम चल रहा है. रैन बसेरे में हुड़दंगई करने वालों में खुद रैन बसेरे के ठेकेदार और उसके कर्मचारी शामिल हो रहे हैं. मामला झांसी बस स्टैंड का बताया जा रहा है, जहां रैन बसेरे के अंदर अर्धनग्न होकर कई युवकों के डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है. इतना ही नहीं इन युवकों में दो युवक नगर निगम के भी बताए जा रहे हैं.

झांसी बस स्टैंड पर यात्रियों के रुकने और आस-पास सड़क पर रात गुजारने वालों के लिए सरकार ने रैन बसेरा बनाया है. लेकिन, इसमें बेपरवाह और बेखौफ होकर 7 युवक शराब और मुर्गे की पार्टी कर रहे हैं. सिगरेट से छल्ले उड़ाते हुए ये अर्धनग्न होकर डांस कर रहे हैं, जो वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. बता दें कि शिवाजी नगर (मुर्गा मछली मंडी) में ठेकेदार जितेंद्र तिवारी के कर्मचारियों पर रैन बसेरे में पार्टी करना और ऑफिस में बैठकर गांजा पीने के आरोप लंबे समय से लगते चले आ रहे हैं. इन पर यात्रियों से रुकने के लिए उनसे पैसे लेने के भी आरोप लगते चले आ रहे हैं. इससे यात्री परेशान रहते हैं.

गौरतलब है कि जब तक सभी रैन बसेरों की देखभाल झांसी नगर निगम के जिम्मे थी, तब तक कोई समस्या नहीं थी. लेकिन, 1 जून 2023 से जितेंद्र तिवारी नामक युवक का यहां ठेका हो गया. तब से यह समस्या आम हो गई है. अब तो यात्री भी आने से कतराने लगे हैं. 3 साल पहले ऐसी ही अनियमितताओं के चलते जितेंद्र तिवारी का ठेका ब्लैक लिस्ट में चला गया था. इसकी जानकारी नगर निगम के आधिकारियों को होते हुए भी इस साल फिर से ठेका जितेंद्र तिवारी को दे दिया गया है.

नोटःईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम बोले- लेबर रूम में ही शिशु का डाटा 'मंत्र' पर करें फीड, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details