दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगवान श्रीकृष्ण का अपमान, शिकायत लेकर बांके बिहारी के दरबार में पहुंची जम्मू की भक्त - Mathura News

जम्मू में जन्माष्टमी के दौरान कुछ लोगों ने पालतू जानवरों के जरिए भगवान श्रीकृष्ण का अपमान (Jammu Shri Krishna insult case) किया था. वहां की श्रीकृष्ण भक्त ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है. वह शिकायत लेकर मथुरा में बांके बिहारी के दरबार में भी पहुंचीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 4:29 PM IST

शिकायत लेकर मथुरा पहुंची जम्मू की श्रीकृष्ण भक्त.

मथुरा : जन्माष्टमी के दौरान जम्मू में कुछ लोगों ने अपने पालतू जानवरों के जरिए भगवान श्रीकृष्ण का अपमान किया था. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वहां की श्रीकृष्ण भक्त ने इसके खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने ने मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया था. वहां के हिंदू संगठनों से भी एकजुट होकर विरोध करने की मांग की थी. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर श्रीकृष्ण भक्त मथुरा पहुंची. वृंदावन में साधु-संतों, धर्माचार्यों से मुलाकात कर सहयोग की मांग की.

कहा-आरोपियों पर होनी चाहिए कार्रवाई :जम्मू के त्रिकुटा नगर की रहने वाली कृष्ण भक्त सीता ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे थे. इनमें पालतू जानवरों के माध्यम से कुछ लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का अपमान किया था. हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया गया था. मैंने विरोध में आवाज उठाई, लेकिन वहां के हिंदू समाज ने साथ नहीं दिया. इसके बाद मैंने खुद ही जम्मू में एफआईआर दर्ज कराई. मेरा मानना है कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए साधु-संतों का सहयोग मांगने के लिए मैं मथुरा पहुंची हूं.

महिला ने बांके बिहारी दरबार में पहुंचकर शिकायत की.

महंतों और धर्माचार्यों से की मुलाकात :श्रीकृष्ण सीता ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पहुंचकर भगवान से आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है. वृंदावन में रह रहे साधु-संतों, धर्माचार्यों से मुलाकात की है. उन्हें मामले से अवगत कराकर आवाज उठाने के लिए सहयोग मांगा है. मैं जनता और सीएम योगी से अपील कर रही हूं कि जो लोग अधर्म का काम कर रहे हैं, ईश्वर का अपमान कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें :नोट वाले बयान पर भड़के स्वामी जितेंद्रानंद, बोले-शराब ठेकों पर भगवान का अपमान कराना चाहते अरविंद केजरीवाल

रील बनाकर भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले दो मुस्लिम युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details