दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिर्जापुर में होमवर्क न करने पर मासूम छात्रा को मारे 50 डंडे, 200 उठा-बैठक लगवाई - मिर्जापुर की न्यूज हिंदी में

मिर्जापुर में होमवर्क न करने पर मासूम छात्रा को प्रिसिंपल ने न केवल पीटा बल्कि उससे उठा बैठक भी लगवाई. छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत डीएम से की है. इस मामले में बीएसए की ओर से जांच करवाई जा रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 7:06 AM IST

मिर्जापुर में होमवर्क न करने पर मासूम छात्रा को बेरहमी से पीटा गया.

मिर्जापुर:जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के सबरी चुंगी भैंसहिया टोला स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली पांचवीं कक्षा की मासूम छात्रा ने प्रिंसिपल पर बेरहमी से 50 डंडे पिटाई के साथ ही 200 बार उठक-बैठक लगवाने का आरोप लगाया है. छात्रा के पिता ने जिला मुख्यालय में डीएम से इसकी शिकायत की है. उधर, बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले का जांच के आदेश दे दिए हैं. बीएसए का कहना है कि जो भी इस मामले का दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आजमगढ़ जनपद में छात्रा के मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था इस बीच मिर्ज़ापुर जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कक्षा पांचवी की छात्रा को स्कूल के प्रिंसिपल ने मैथ का होमवर्क न पूरा करने पर पहले दोनों हाथों में 50 डंडे मारे. इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने कान पकड़कर छात्रा से 200 उठक-बैठक भी लगवाई. प्रिंसिपल द्वारा दी गई सजा की वजह से छात्रा को बुखार है और डर के कारण उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया.

वहीं, छात्रा की पिटाई से नाराज पिता ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पूरा मामला नगर पालिका क्षेत्र के सबरी चुंगी भैंसहिया टोला स्थित निजी स्कूल का है.


छात्रा के पिता विकेश कुमार ने बताया उनकी बेटी कक्षा पांचवी की छात्रा है. 5 अगस्त को वह स्कूल गई थी. मैथ का होमवर्क पूरा नहीं था. इससे नाराज प्रिंसिपल ने पहले डंडे से उसकी पिटाई की. इसके बाद उसे उठक-बैठक की सजा दी. उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद छात्रा को बुखार आ रहा है. छात्रा डर के कारण स्कूल नहीं जा रही है. इस संबंध में डीएम से गुहार लगाई है.

वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया की मामला संज्ञान में आया है. स्कूल 7:30 बजे से 12:30 तक खुला रहता है इसलिए आज जांच पूरी नहीं हो पाई है. कल जांच पूरी हो जाएगी. दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ेंः कार में मिली उड़ीसा की रहने वाली महिला की लाश, आईफोन से खुलेगा मौत का राज

ये भी पढ़ेंः Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details