बस्ती:कौन नहीं चाहता कि उसके पास करोड़ों रुपये हों, बंगला हो, गाड़ी हों या यूं कहें हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसके पास जिंदगी के लिए सारे ऐशोआराम हों. लेकिन, अगर किसी शख्स को करोड़ों नहीं, बल्कि अरबों रुपये मिल जाएं और उसके बाद भी वह परेशान रहे तो शायद हर कोई इस बात पर चौकेगा. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मजदूर रातों-रात करोड़पति नहीं, बल्कि अरबपति बन गया. उसके खाते में पहुंचे अरबों रुपये उसकी परेशानी का सबब बन गए. आलम यह है कि करोड़ों रुपये पाकर भी वह उसे लौटने के लिए अब दर-दर की ठोकरे खा रहा है.
दरअसल, लालगंज थानाक्षेत्र के बरतनिया गांव के रहने वाले एक मजदूर के बैंक खाते में दो अरब 21 करोड़ 30 लाख सात रुपये जमा हुए. इसकी जानकारी मजदूर को नहीं हुई. लेकिन, वह तब भौचक्का रह गया, जब कुछ दिन पहले रजिस्टर्ड डाक से आयकर विभाग का नोटिस उसके घर पहुंचा. नोटिस देखकर मजदूर सहित पूरा परिवार सकते में आ गया. बरतनिया निवासी शिवप्रसाद निषाद दिल्ली में मजदूरी करता है. आयकर का नोटिस घर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद वह गांव लौट आया.