दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : दो युवतियों ने उतारा युवक की आशिकी का भूत, मर्दानी बन सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा - छेड़खानी पर युवक की पिटाई

आगरा में युवतियों ने (Agra girls beat up miscreants) बीच सड़क पर चप्पलों से युवक को पीटा. आरोप है कि युवक काफी समय से दोनों लड़कियों का पीछा करता था, वह रास्ते में उनसे छेड़खानी भी करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 3:58 PM IST

आगरा में बीच सड़क पर मनचले की पिटाई

आगरा :जिले मेंएक युवक की हरकतों से परेशान दो युवतियां मर्दानी बन गईं. बीच सड़क पर एक युवक को गिरा-गिराकर चप्पलों से पीटा. युवक काफी दिनों से दोनों युवतियों का पीछा करता था और उनके साथ छेड़खानी भी करता था. युवतियों ने युवक को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. युवतियों ने उसे सबक सिखाने की ठान ली. इसके बाद करीब आधे घंटे तक युवक की खबर ली. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

युवक को पकड़कर धुना :वीडियो में दोनों युवतियां, युवक पर छेड़छाड़ और फब्तियां कसने के आरोप लगाती नजर आ रहीं हैं. उन्होंने बताया कि युवक कई दिनों से उनके साथ छेड़खानी कर रहा है. वे उसकी हरकतों को नजरअंदाज कर रहीं थीं, लेकिन शुक्रवार की सुबह युवक ने अभद्रता की सीमाएं लांघ दी. इसके बाद उनके सब्र का बांध टूट गया. दोनों युवतियों ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद चप्पलों और थप्पड़ों से उसकी आशिकी का भूत उतार दिया. हालांकि पिटाई के बावजूद युवक पर इसका असर नहीं हुआ. वीडियो में वह वह पिटाई के दौरान भी प्यार का इजहार करते नजर आ रहा है. युवती बदनामी करने की बात कह रही हैं.

युवक रोज बोल रहा था 'आई लव यू' :युवतियों ने आरोप लगाया कि युवक रोज आकर उनसे 'आई लव यू' बोलता है. वीडियो सामने आने के बाद लोग युवतियों के साहस की सराहना कर रहे हैं. वीडियो कमला नगर क्षेत्र स्थित शांति स्वीट्स मार्ग का बताया जा रहा है. थाना कमला नगर प्रभारी विपिन गौतम का कहना है कि वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है. दोनों युवतियों से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है. आरोपी युवक पास की बस्ती का बताया जा रहा है. पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.

मिशन शक्ति अभियान भर रहा आत्मविश्वास :उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार बेटियों की रक्षा और सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान शहर की बेटियों में आत्मविश्वास भर रहा है. लगातार छेड़छाड़ की शिकार महिलाएं व युवतियां मनचलों को सबक सिखाने के काम कर रहीं हैं. इस घटना से पहले भी शहर की बेटियां छेड़छाड़ करने वाले युवकों को बीच सड़क पर सबक सिखा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें :'फर्जी' फिल्म देखकर स्कैनर और प्रिंटर छाप रहे थे नकली नोट, ऐसे सप्लाई करता था गिरोह

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव और मारपीट, 6 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details