जौनपुर: जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र से एक दुखद मामला सामने आया है. यहां एक विद्यालय में शनिवार को एक छात्र द्वारा स्कूल में छुट्टी मांगने पर अध्यापक ने घंटों धूप में खड़ा कर दिया. घर आते समय रास्ते में छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलावाया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार में कंचन बालिका विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं. इस विद्यालय में बंधवा बाजार निवासी हीरालाल सरोज का बेटा 10वीं का छात्र था. पिता हीरालाल ने पुलिस को बताया कि स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाध्यापक द्वारा उसके बेटे को छुट्टी मांगने पर घंटों धूप में खड़ा किया गया था. इस वजह से उसके बेटे की मौत हुई है. परिजनों ने छात्र की मौत के बाद सड़क पर घंटों जाम लगा दिया जिससे आवागमन ठप हो गया. सूचना पर उप जिलाधिकारी मछली शहर और सीओ मछली शहर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलावाया.