फर्रूखाबाद: जिले में थाना जहानगंज क्षेत्र में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. घायलों को अस्पताल भेजा गया. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी विकास कुमार ने बताया कि क्षेत्र के रतनपुर गांव में पुलिस को हत्या और आत्महत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में 5 साल का बच्चा मृत पड़ा हुआ था. वहीं, एक महिला मीना (30) गंभीर रूप से घायल थी. इसके अलावा एक 11 साल की बच्ची को भी चोट लगी थी. मौके पर आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ लगी हुई थी. घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. घर से 200 मीटर की दूरी पर एक युवक दिनेश ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.